{"_id":"5f45682e8ebc3e3ca74d2ff5","slug":"sucide-ghatampur-news-knp5788290124","type":"story","status":"publish","title_hn":"पति से झगड़ने के बाद ट्रेन से कटकर जान दी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पति से झगड़ने के बाद ट्रेन से कटकर जान दी
विज्ञापन
sucide
- फोटो : GHATAMPUR
विज्ञापन
सजेती (कानपुर)। थानाक्षेत्र के डोहरू और स्योंदी गांवों के बीच एक युवती ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।
थाना क्षेत्र के रैपुरा गांव निवासी संजय संखवार की शादी थाना चांदपुर (फतेहपुर) के निमदापुर गांव निवासी शांति देवी (22) के साथ हुई थी। दो दिन पहले संजय ने पत्नी से मुंबई में मजदूरी करने जाने की बात कही। उसने अपने साले निमदापुर गांव निवासी मुक्ताप्रसाद को भी साथ चलने के लिए राजी कर लिया। सोमवार को संजय का साला रैपुरा गांव आया और बहनोई के साथ मुंबई जाने की तैयारी करने लगा। इधर, संजय की पत्नी शांति ने कोरोना संकट का हवाला देते हुए पति और भाई को मुंबई जाने से मना किया। इसी बात पर संजय और शांति के बीच रात में झगड़ा हुआ।
मंगलवार सुबह संजय और उसका साला सो रहे थे। तभी, शांति घर से बाहर निकल गई। सुबह 9 बजे के आसपास उसने कानपुर-बांदा रेलवे ट्रैक पर आ रही मालगाड़ी के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। रेलवे ट्रैक पर किसी युवती का शव पड़ा होने की जानकारी पर सजेती पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू की।
काफी देर तक शव की पहचान नहीं हो पाई उसके हाथ में शांति गुदा हुआ था। पुलिस ने लोगों से पहचान कराने की कोशिश शुरू की। तभी, रैपुरा गांव निवासी संजय और उसका साला वहां आए और युवती के शव की पहचान की। थानाध्यक्ष अमित मिश्रा ने बताया कि युवती के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। बताया कि थाने में किसी ने अभी कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है।
Trending Videos
थाना क्षेत्र के रैपुरा गांव निवासी संजय संखवार की शादी थाना चांदपुर (फतेहपुर) के निमदापुर गांव निवासी शांति देवी (22) के साथ हुई थी। दो दिन पहले संजय ने पत्नी से मुंबई में मजदूरी करने जाने की बात कही। उसने अपने साले निमदापुर गांव निवासी मुक्ताप्रसाद को भी साथ चलने के लिए राजी कर लिया। सोमवार को संजय का साला रैपुरा गांव आया और बहनोई के साथ मुंबई जाने की तैयारी करने लगा। इधर, संजय की पत्नी शांति ने कोरोना संकट का हवाला देते हुए पति और भाई को मुंबई जाने से मना किया। इसी बात पर संजय और शांति के बीच रात में झगड़ा हुआ।
मंगलवार सुबह संजय और उसका साला सो रहे थे। तभी, शांति घर से बाहर निकल गई। सुबह 9 बजे के आसपास उसने कानपुर-बांदा रेलवे ट्रैक पर आ रही मालगाड़ी के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। रेलवे ट्रैक पर किसी युवती का शव पड़ा होने की जानकारी पर सजेती पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू की।
विज्ञापन
विज्ञापन
काफी देर तक शव की पहचान नहीं हो पाई उसके हाथ में शांति गुदा हुआ था। पुलिस ने लोगों से पहचान कराने की कोशिश शुरू की। तभी, रैपुरा गांव निवासी संजय और उसका साला वहां आए और युवती के शव की पहचान की। थानाध्यक्ष अमित मिश्रा ने बताया कि युवती के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। बताया कि थाने में किसी ने अभी कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है।
