{"_id":"693b04f159ce03078b017aea","slug":"203-couples-took-the-vows-28-accepted-nikah-gonda-news-c-100-1-gon1003-148629-2025-12-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gonda News: 203 जोड़ों ने लिए फेरे, 28 ने कुबूल किया निकाह","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gonda News: 203 जोड़ों ने लिए फेरे, 28 ने कुबूल किया निकाह
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Thu, 11 Dec 2025 11:22 PM IST
विज्ञापन
मनकापुर के आरपी आदर्श इंटर कॉलेज में आयोजित सामूहिक विवाह में नवविवाहित जोड़ो को उपहार देती जिल
विज्ञापन
मनकापुर। आरपी आदर्श इंटर कॉलेज में बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ 203 जोड़ों ने सात फेरे लिए। वहीं, 28 जोड़ों ने निकाह कुबूल किया।
जिला समाज कल्याण अधिकारी सत्यप्रकाश सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 203 हिंदू जोड़ों का वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विवाह संपन्न कराया गया। वहीं, 28 मुस्लिम जोड़ों का निकाह कराया गया। सत्यप्रकाश ने बताया कि समारोह में सभी जोड़ों को बायोमीट्रिक जांच के बाद शामिल किया गया। सभी जोड़ों को चांदी की पायल, बिछिया, स्टील का डिनर सेट, प्रेशर कुकर सहित गृहस्थी का सामान दिया गया।
मनकापुर विधायक रमापति शास्त्री, गौरा विधायक प्रभात वर्मा, विदेश राज्यमंत्री के प्रतिनिधि यूपी सिंह, कमलेश पांडेय, डीएम प्रियंका निरंजन और सीडीओ अंकिता जैन ने नवविवाहित जोड़ों को शुभकामनाएं दीं। इस दौरान डीडीओ सुशील कुमार, एसडीएम अवनीश त्रिपाठी, ब्लॉक प्रमुख जगदेव चौधरी, बीडीओ गौरीशा श्रीवास्तव व अन्य अधिकारी आदि मौजूद रहे।
डीएम प्रियंका निरंजन ने कहा कि गरीब परिवारों को अब बेटी की शादी के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है। सरकार की ओर से प्रत्येक बेटी की शादी पर एक लाख रुपये खर्च करने की व्यवस्था की गई है। इसमें से 15 हजार रुपये आयोजन पर खर्च किए जाते हैं। 25 हजार रुपये का दैनिक उपयोग का आवश्यक सामान दिया जाएगा। 60 हजार रुपये कन्या के खाते में जमा कराए जाएंगे। सभी नवविवाहिताओं के खाते में जल्द की रकम जमा करा दी जाएगी।
727 में से 626 जोड़ों की हुई शादी
अधिकारियों ने बताया कि वित्तीय वर्ष में जिले के 727 जोड़ों की शादी का लक्ष्य मिला था। इसमें से 626 जोड़ों की शादी हो चुकी है। अभी लक्ष्य पूरा नहीं हो सका है। ऐसे में खरमास के बाद सामूहिक विवाह का आयोजन किया जाएगा।
Trending Videos
जिला समाज कल्याण अधिकारी सत्यप्रकाश सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 203 हिंदू जोड़ों का वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विवाह संपन्न कराया गया। वहीं, 28 मुस्लिम जोड़ों का निकाह कराया गया। सत्यप्रकाश ने बताया कि समारोह में सभी जोड़ों को बायोमीट्रिक जांच के बाद शामिल किया गया। सभी जोड़ों को चांदी की पायल, बिछिया, स्टील का डिनर सेट, प्रेशर कुकर सहित गृहस्थी का सामान दिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
मनकापुर विधायक रमापति शास्त्री, गौरा विधायक प्रभात वर्मा, विदेश राज्यमंत्री के प्रतिनिधि यूपी सिंह, कमलेश पांडेय, डीएम प्रियंका निरंजन और सीडीओ अंकिता जैन ने नवविवाहित जोड़ों को शुभकामनाएं दीं। इस दौरान डीडीओ सुशील कुमार, एसडीएम अवनीश त्रिपाठी, ब्लॉक प्रमुख जगदेव चौधरी, बीडीओ गौरीशा श्रीवास्तव व अन्य अधिकारी आदि मौजूद रहे।
डीएम प्रियंका निरंजन ने कहा कि गरीब परिवारों को अब बेटी की शादी के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है। सरकार की ओर से प्रत्येक बेटी की शादी पर एक लाख रुपये खर्च करने की व्यवस्था की गई है। इसमें से 15 हजार रुपये आयोजन पर खर्च किए जाते हैं। 25 हजार रुपये का दैनिक उपयोग का आवश्यक सामान दिया जाएगा। 60 हजार रुपये कन्या के खाते में जमा कराए जाएंगे। सभी नवविवाहिताओं के खाते में जल्द की रकम जमा करा दी जाएगी।
727 में से 626 जोड़ों की हुई शादी
अधिकारियों ने बताया कि वित्तीय वर्ष में जिले के 727 जोड़ों की शादी का लक्ष्य मिला था। इसमें से 626 जोड़ों की शादी हो चुकी है। अभी लक्ष्य पूरा नहीं हो सका है। ऐसे में खरमास के बाद सामूहिक विवाह का आयोजन किया जाएगा।