{"_id":"693b053a4a639a80120d1373","slug":"youth-dies-in-foggy-accident-companion-injured-gonda-news-c-100-1-slko1026-148620-2025-12-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gonda News: कोहरे में हादसे में युवक की मौत, साथी घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gonda News: कोहरे में हादसे में युवक की मौत, साथी घायल
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Thu, 11 Dec 2025 11:24 PM IST
विज्ञापन
अखिलेश मिश्र उर्फ मिथुन। फाइल फोटो
विज्ञापन
हलधरमऊ/गोंडा। परसपुर-करनैलगंज मार्ग पर पचई पुरवा के पास बुधवार देर शाम घने कोहरे में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दुकानदार अखिलेश मिश्र उर्फ मिथुन (28) व उनके दोस्त राजन मिश्र घायल हो गए। दोनों को परसपुर सीएचसी और फिर नाजुक हालत में मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां अखिलेश ने दम तोड़ दिया। डीएम प्रियंका निरंजन के निर्देश पर देर रात ही पोस्टमार्टम करके शव परिजनों को सौंप दिया गया।
धमसड़ा गांव निवासी राजन मिश्र ने बताया कि अखिलेश के पिता दिनेश मिश्र करनैलगंज के विवेकानंद इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य हैं। अखिलेश परसपुर के मोहना बाजार में पशु आहार की दुकान चलाते थे। बुधवार सुबह अखिलेश व राजन दुकान गए थे। शाम सात बजे दोनों बाइक से घर लौट रहे थे। घना कोहरा होने की वजह से दृश्यता बेहद कम थी। पचई पुरवा के पास अज्ञात वाहन उनकी बाइक में टक्कर मारते हुए निकल गया। हादसे में अखिलेश बुरी तरह घायल हो गए। राजन ने बताया कि अखिलेश ने हेलमेट नहीं लगाया था, जिससे सिर में गंभीर चोट लगी और उनकी जान चली गई। राजन को मामूली चोटें ही आईं।
परिवार में मचा कोहराम
दिनेश मिश्र के तीन बेटों में बड़े शिवमोहन उर्फ पप्पू, मंझले मोहित व अखिलेश छोटे थे। शिवमोहन की 20 साल पहले मौत हो गई थी। बुधवार देर शाम हादसे में अखिलेश की मौत की खबर पहुंची तो परिवार में कोहराम मच गया। मां सुशीला देवी व पत्नी रजनी बदहवास हो गईं। दो साल की मासूम बेटी अनिका को तो यह भी नहीं मालूम उसके पिता अब इस दुनिया में नहीं रहे।
पिता ने बेटे को दी मुखाग्नि
बृहस्पतिवार को सरयू के मलौना घाट पर पिता दिनेश मिश्र ने बेटे अखिलेश को मुखाग्नि दी। भावुक दृश्य देखकर उपस्थित लोगों की आंखें नम हो गईं। इस मौके पर भाजपा विधायक बावन सिंह, तिरपन सिंह, देवेंद्र पांडेय, मिथिलेश श्रीवास्तव सहित क्षेत्र के कई संभ्रांत लोग मौजूद रहे।
Trending Videos
धमसड़ा गांव निवासी राजन मिश्र ने बताया कि अखिलेश के पिता दिनेश मिश्र करनैलगंज के विवेकानंद इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य हैं। अखिलेश परसपुर के मोहना बाजार में पशु आहार की दुकान चलाते थे। बुधवार सुबह अखिलेश व राजन दुकान गए थे। शाम सात बजे दोनों बाइक से घर लौट रहे थे। घना कोहरा होने की वजह से दृश्यता बेहद कम थी। पचई पुरवा के पास अज्ञात वाहन उनकी बाइक में टक्कर मारते हुए निकल गया। हादसे में अखिलेश बुरी तरह घायल हो गए। राजन ने बताया कि अखिलेश ने हेलमेट नहीं लगाया था, जिससे सिर में गंभीर चोट लगी और उनकी जान चली गई। राजन को मामूली चोटें ही आईं।
विज्ञापन
विज्ञापन
परिवार में मचा कोहराम
दिनेश मिश्र के तीन बेटों में बड़े शिवमोहन उर्फ पप्पू, मंझले मोहित व अखिलेश छोटे थे। शिवमोहन की 20 साल पहले मौत हो गई थी। बुधवार देर शाम हादसे में अखिलेश की मौत की खबर पहुंची तो परिवार में कोहराम मच गया। मां सुशीला देवी व पत्नी रजनी बदहवास हो गईं। दो साल की मासूम बेटी अनिका को तो यह भी नहीं मालूम उसके पिता अब इस दुनिया में नहीं रहे।
पिता ने बेटे को दी मुखाग्नि
बृहस्पतिवार को सरयू के मलौना घाट पर पिता दिनेश मिश्र ने बेटे अखिलेश को मुखाग्नि दी। भावुक दृश्य देखकर उपस्थित लोगों की आंखें नम हो गईं। इस मौके पर भाजपा विधायक बावन सिंह, तिरपन सिंह, देवेंद्र पांडेय, मिथिलेश श्रीवास्तव सहित क्षेत्र के कई संभ्रांत लोग मौजूद रहे।