{"_id":"693078060594b7879d0f6cee","slug":"a-young-man-and-a-woman-died-in-a-road-accident-and-one-was-injured-gonda-news-c-100-1-slko1026-148218-2025-12-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gonda News: सड़क हादसों में युवक व महिला की मौत, एक घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gonda News: सड़क हादसों में युवक व महिला की मौत, एक घायल
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Wed, 03 Dec 2025 11:18 PM IST
विज्ञापन
कमला रानी व गोविंद की फाइल फोटो।
विज्ञापन
रूपईडीह/नवाबगंज। सड़क हादसों में एक युवक व एक महिला की मौत हो गई और एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने दोनों मामलों में कार्रवाई शुरू कर दी है।
कौड़िया के रुकमंगतपुर के प्रधान रमेश कुमार ने बताया कि गांव के रहने वाले गोविंद मजदूरी करते थे। मंगलवार को गोविंद पत्नी मंजू देवी के साथ बाइक से देहात कोतवाली क्षेत्र के भीटी भदवल गांव गए थे। देर रात लौटते समय गोंडा-बलरामपुर मार्ग पर पंडरीकृपाल नहर पुलिया के पास उनकी बाइक ट्रक की चपेट में आ गई। हादसे में गोविंद की मौके पर ही मौत हो गई और मंजू देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं। मेडिकल कॉलेज में उनका इलाज चल रहा है। देहात कोतवाली के प्रभारी शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि पति-पत्नी ने हेलमेट नहीं पहना था। सिर में गंभीर चोट लगने से गोविंद की मौत हुई है। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग गया। रिपोर्ट दर्ज कर चालक की तलाश की जा रही है।
वजीरगंज के करनीपुर गांव निवासी कमला रानी उर्फ राकेश देवी (55) बुधवार को इलाज कराने के लिए अपनी बहन के बेटे प्रदीप के साथ बाइक से अयोध्या जा रही थीं। गोंडा-अयोध्या मार्ग पर नवाबगंज में बालापुर के पास पीछे से आ रही डीसीएम से बाइक में टक्कर लग गई। इससे कमला रानी सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गईं और मौके पर ही मौत हो गई। भाग रहे डीसीएम चालक को सरयू घाट चौकी पुलिस ने कटरा शिवदयालगंज तिराहे के पास पकड़ लिया। प्रभारी थानाध्यक्ष विश्वास चतुर्वेदी ने बताया कि चालक से पूछताछ की जा रही है। परिजनों से तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
कौड़िया के रुकमंगतपुर के प्रधान रमेश कुमार ने बताया कि गांव के रहने वाले गोविंद मजदूरी करते थे। मंगलवार को गोविंद पत्नी मंजू देवी के साथ बाइक से देहात कोतवाली क्षेत्र के भीटी भदवल गांव गए थे। देर रात लौटते समय गोंडा-बलरामपुर मार्ग पर पंडरीकृपाल नहर पुलिया के पास उनकी बाइक ट्रक की चपेट में आ गई। हादसे में गोविंद की मौके पर ही मौत हो गई और मंजू देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं। मेडिकल कॉलेज में उनका इलाज चल रहा है। देहात कोतवाली के प्रभारी शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि पति-पत्नी ने हेलमेट नहीं पहना था। सिर में गंभीर चोट लगने से गोविंद की मौत हुई है। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग गया। रिपोर्ट दर्ज कर चालक की तलाश की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
वजीरगंज के करनीपुर गांव निवासी कमला रानी उर्फ राकेश देवी (55) बुधवार को इलाज कराने के लिए अपनी बहन के बेटे प्रदीप के साथ बाइक से अयोध्या जा रही थीं। गोंडा-अयोध्या मार्ग पर नवाबगंज में बालापुर के पास पीछे से आ रही डीसीएम से बाइक में टक्कर लग गई। इससे कमला रानी सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गईं और मौके पर ही मौत हो गई। भाग रहे डीसीएम चालक को सरयू घाट चौकी पुलिस ने कटरा शिवदयालगंज तिराहे के पास पकड़ लिया। प्रभारी थानाध्यक्ष विश्वास चतुर्वेदी ने बताया कि चालक से पूछताछ की जा रही है। परिजनों से तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

कमला रानी व गोविंद की फाइल फोटो।