{"_id":"6930767f1fa1c570510112c9","slug":"prisoner-dies-in-jail-murder-charge-filed-gonda-news-c-100-1-slko1026-148195-2025-12-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gonda News: जेल में बंदी की मौत, हत्या का आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gonda News: जेल में बंदी की मौत, हत्या का आरोप
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Wed, 03 Dec 2025 11:12 PM IST
विज्ञापन
मनोज कुमार। फाइल फोटो
विज्ञापन
जेल अधीक्षक मृत्युंजय कुमार पांडेय ने बताया कि नगर कोतवाली क्षेत्र के खैरी गांव निवासी मनोज कुमार को हत्या के आरोप में 17 मार्च को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया था। बुधवार सुबह वह सामान्य रूप से सोकर उठा। कुछ देर बाद पेट में ऐंठन होने लगी। मनोज को जेल अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद वह बैरक में लौट आया। कुछ देर बाद उसकी हालत फिर बिगड़ गई। जेल अस्पताल पहुंचाने पर डॉक्टर ने सीपीआर दिया। हालत में सुधार न होने पर मनोज को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जेल अस्पताल के डॉ. टीपी जायसवाल ने बताया कि प्रथम दृष्टया हार्ट अटैक का मामला प्रतीत हो रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत का कारण स्पष्ट होगा।
मनोज की मौत की खबर पर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे परिजनों व रिश्तेदारों ने जमकर हंगामा किया। रिश्तेदार शिवसरन व पत्नी सोनिया ने जेल में हत्या का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि मनोज को कोई गंभीर बीमारी नहीं थी, ऐसे में अचानक मौत पर सवाल खड़ा हो रहा है। उन्होंने जिला प्रशासन से निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
पेंटर इंद्रभान हत्याकांड में जेल में निरुद्ध था मनोज
नगर कोतवाली क्षेत्र के दत्तनगर विसेन गांव निवासी पेंटर इंद्रभान उर्फ छोटू (23) की 15 मार्च को गला काटकर हत्या कर दी गई थी। बाद में शव को गांव से बाहर गेहूं के खेत में फेंक दिया गया था। पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए 17 मार्च को मनोज कुमार, उसके छोटे भाई संजय कुमार और मौसेरे भाई अक्षय को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।
Trending Videos
मनोज की मौत की खबर पर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे परिजनों व रिश्तेदारों ने जमकर हंगामा किया। रिश्तेदार शिवसरन व पत्नी सोनिया ने जेल में हत्या का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि मनोज को कोई गंभीर बीमारी नहीं थी, ऐसे में अचानक मौत पर सवाल खड़ा हो रहा है। उन्होंने जिला प्रशासन से निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पेंटर इंद्रभान हत्याकांड में जेल में निरुद्ध था मनोज
नगर कोतवाली क्षेत्र के दत्तनगर विसेन गांव निवासी पेंटर इंद्रभान उर्फ छोटू (23) की 15 मार्च को गला काटकर हत्या कर दी गई थी। बाद में शव को गांव से बाहर गेहूं के खेत में फेंक दिया गया था। पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए 17 मार्च को मनोज कुमार, उसके छोटे भाई संजय कुमार और मौसेरे भाई अक्षय को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।