{"_id":"6930768c7738f41b500b31e1","slug":"notice-to-160-lakh-electricity-defaulters-of-devipatan-zone-gonda-news-c-100-1-gon1003-148211-2025-12-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gonda News: देवीपाटन जोन के 1.60 लाख बिजली बकायेदारों को नोटिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gonda News: देवीपाटन जोन के 1.60 लाख बिजली बकायेदारों को नोटिस
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Wed, 03 Dec 2025 11:12 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
गोंडा। देवीपाटन जोन में बिजली बकायेदार उपभोक्ताओं पर शिकंजा कसते हुए पावर कॉर्पोरेशन ने 1.60 लाख उपभोक्ताओं को नोटिस जारी किया है। नोटिस में उपभोक्ताओं को उनके बकाये की स्थिति, ब्याज और सरकार की बिजली बिल राहत योजना के तहत मिलने वाली छूट की जानकारी दी जा रही है। योजना के तहत उपभोक्ताओं को 100 प्रतिशत ब्याज और 25 प्रतिशत मूलधन में छूट का लाभ दिया जा रहा है।
बुधवार को देवीपाटन जोन के मुख्य अभियंता यदुनाथ यथार्थ ने छितौनी और मल्लापुर में आयोजित राहत शिविरों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कर्मचारियों को निर्देश दिए कि अधिक से अधिक पात्र उपभोक्ताओं का पंजीकरण कर योजना का लाभ दिलाया जाए और मौके पर ही समस्याओं का समाधान किया जाए।
मुख्य अभियंता ने बताया कि देवीपाटन जोन में नौ लाख से अधिक उपभोक्ता बिजली बिल राहत योजना के दायरे में हैं। इनमें वे उपभोक्ता शामिल हैं जिन्होंने कनेक्शन लेने के बाद एक बार भी बिल का भुगतान नहीं किया है या मार्च 2025 के बाद किसी कारणवश बकाया चल रहा है। बिजली चोरी के मामलों में फंसे उपभोक्ताओं का भी पंजीकरण कर उन्हें योजना का लाभ दिया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि लंबे समय से भुगतान न होने के कारण उपभोक्ताओं पर बकायेदारी काफी बढ़ गई थी, लेकिन योजना से अब लाखों रुपये का बकाया हजारों में निपटाया जा रहा है। पहले चरण में ही सभी बकायेदारों तक पहुंच बनाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसके तहत नोटिस वितरण का कार्य तेज कर दिया गया है।
गोंडा में 70 हजार उपभोक्ताओं को भेजा गया नोटिस
मुख्य अभियंता ने बताया कि गोंडा जिले में सबसे अधिक 70 हजार उपभोक्ताओं को नोटिस भेजा गया है। बहराइच में 30 हजार, जबकि बलरामपुर और श्रावस्ती में कुल 60 हजार उपभोक्ताओं को नोटिस जारी किया गया है। सभी उपभोक्ताओं से कहा गया है कि वह समय रहते बकाया जमा कर योजना का लाभ उठाएं।
Trending Videos
बुधवार को देवीपाटन जोन के मुख्य अभियंता यदुनाथ यथार्थ ने छितौनी और मल्लापुर में आयोजित राहत शिविरों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कर्मचारियों को निर्देश दिए कि अधिक से अधिक पात्र उपभोक्ताओं का पंजीकरण कर योजना का लाभ दिलाया जाए और मौके पर ही समस्याओं का समाधान किया जाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
मुख्य अभियंता ने बताया कि देवीपाटन जोन में नौ लाख से अधिक उपभोक्ता बिजली बिल राहत योजना के दायरे में हैं। इनमें वे उपभोक्ता शामिल हैं जिन्होंने कनेक्शन लेने के बाद एक बार भी बिल का भुगतान नहीं किया है या मार्च 2025 के बाद किसी कारणवश बकाया चल रहा है। बिजली चोरी के मामलों में फंसे उपभोक्ताओं का भी पंजीकरण कर उन्हें योजना का लाभ दिया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि लंबे समय से भुगतान न होने के कारण उपभोक्ताओं पर बकायेदारी काफी बढ़ गई थी, लेकिन योजना से अब लाखों रुपये का बकाया हजारों में निपटाया जा रहा है। पहले चरण में ही सभी बकायेदारों तक पहुंच बनाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसके तहत नोटिस वितरण का कार्य तेज कर दिया गया है।
गोंडा में 70 हजार उपभोक्ताओं को भेजा गया नोटिस
मुख्य अभियंता ने बताया कि गोंडा जिले में सबसे अधिक 70 हजार उपभोक्ताओं को नोटिस भेजा गया है। बहराइच में 30 हजार, जबकि बलरामपुर और श्रावस्ती में कुल 60 हजार उपभोक्ताओं को नोटिस जारी किया गया है। सभी उपभोक्ताओं से कहा गया है कि वह समय रहते बकाया जमा कर योजना का लाभ उठाएं।