{"_id":"6930763f9e72b36deb0c81d8","slug":"patient-dies-in-emergency-negligence-alleged-gonda-news-c-100-1-slko1028-148193-2025-12-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gonda News: इमरजेंसी में मरीज की मौत, लापरवाही का आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gonda News: इमरजेंसी में मरीज की मौत, लापरवाही का आरोप
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Wed, 03 Dec 2025 11:11 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
गोंडा। शहर के रानीपुरवा निवासी स्वामीनाथ (75) की मंगलवार शाम मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड में मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि सांस की समस्या पर उन्हें इमरजेंसी ले जाया गया, जहां इलाज में लापरवाही से उनकी जान चली गई। हालांकि मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने आरोपों को निराधार बताया है।
संतोष सिंह का कहना है कि उनके पिता स्वामीनाथ की मंगलवार शाम अचानक तबीयत खराब हो गई। एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में ले जाया गया। जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। संतोष ने आरोप लगाया कि वहां इलाज में लापरवाही बरती गई। मरीज की हालत गंभीर होने के बाद भी स्वास्थ्यकर्मी हंसी-ठिठोली कर रहे थे। स्टाफ के लोग वीगो नहीं लगा पा रहे थे। सभी ने बारी-बारी से वीगो लगाने का प्रयास किया। उनका आरोप है कि कर्मी यह भी कह रहे थे कि अस्पताल में बेड नहीं है।
चिकित्सा अधीक्षक डॉ. डीएन सिंह का कहना है कि मरीज की स्थिति काफी गंभीर थी। सांस उखड़ रही थी। ऑक्सीजन और सीपीआर दिया गया। इसके बाद भी मौत हो गई। इमरजेंसी के सीसीटीवी कैमरे की जांच की गई है। लापरवाही का आरोप निराधार है। (संवाद)
Trending Videos
संतोष सिंह का कहना है कि उनके पिता स्वामीनाथ की मंगलवार शाम अचानक तबीयत खराब हो गई। एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में ले जाया गया। जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। संतोष ने आरोप लगाया कि वहां इलाज में लापरवाही बरती गई। मरीज की हालत गंभीर होने के बाद भी स्वास्थ्यकर्मी हंसी-ठिठोली कर रहे थे। स्टाफ के लोग वीगो नहीं लगा पा रहे थे। सभी ने बारी-बारी से वीगो लगाने का प्रयास किया। उनका आरोप है कि कर्मी यह भी कह रहे थे कि अस्पताल में बेड नहीं है।
विज्ञापन
विज्ञापन
चिकित्सा अधीक्षक डॉ. डीएन सिंह का कहना है कि मरीज की स्थिति काफी गंभीर थी। सांस उखड़ रही थी। ऑक्सीजन और सीपीआर दिया गया। इसके बाद भी मौत हो गई। इमरजेंसी के सीसीटीवी कैमरे की जांच की गई है। लापरवाही का आरोप निराधार है। (संवाद)