{"_id":"693077608d25ae1def0e07e9","slug":"talent-of-disabled-children-seen-in-sports-and-culture-gonda-news-c-100-1-gon1001-148213-2025-12-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gonda News: खेल व संस्कृति में दिखी दिव्यांग बच्चों की प्रतिभा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gonda News: खेल व संस्कृति में दिखी दिव्यांग बच्चों की प्रतिभा
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Wed, 03 Dec 2025 11:16 PM IST
विज्ञापन
पीएसी लाइन में आयोजित दौड़ प्रतियोगिता में प्रतिभाग करते दिव्यांग बच्चे। -संवाद
विज्ञापन
गोंडा। अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर बुधवार को पीएसी के परेड ग्राउंड में एकेडमिक स्पोर्ट एवं कल्चर मीट का आयोजन हुआ। इसमें विद्यार्थियों ने दिव्यांगता के आधार पर अलग-अलग श्रेणियों की दौड़ सहित विभिन्न खेलों में दम दिखाया। वहीं, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में एकल व समूह गायन, नृत्य और नाट्य मंचन के जरिए अपनी सृजनात्मक प्रतिभा का भी परिचय दिया।
डीएम प्रियंका निरंजन ने विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित करते हुए कहा कि सही मार्गदर्शन, अवसर और सहयोग मिले तो ये छात्र किसी भी क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकते हैं। इससे पहले कार्यक्रम का उद्घाटन बीएसए अमित कुमार सिंह व दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी रजनीश किरण ने संयुक्त रूप से किया। समेकित शिक्षा के जिला समन्वयक राजेश सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विनय तिवारी, आनंद त्रिपाठी, किरण सिंह, सतीश पांडेय, आनंद सिंह, अरुण मिश्र आदि मौजूद रहे।
इन खेलों में अव्वल रहे खिलाड़ी
100 मीटर दौड़ बालक वर्ग में सतीश प्रजापति प्रथम, अखिलेश कुमार द्वितीय व नमन तृतीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में दो लोगों ने ही प्रतिभाग किया। रिया को प्रथम व सुमन को द्वितीय स्थान मिला। गुब्बारा दौड़ में दीपाली को प्रथम, शिल्पा को द्वितीय व पल्लवी को तृतीय स्थान मिला। मटकी फोड़ में अभिजीत कुमार प्रथम व विजय कुमार द्वितीय स्थान पर रहे। कुर्सी दौड़ (श्रवण दिव्यांग) में विष्णु को प्रथम, आवेश खान को द्वितीय व दिव्यांशु को तृतीय स्थान मिला। कुर्सी दौड़ (अस्थि दिव्यांग) में सुमित प्रथम, आशुतोष तिवारी द्वितीय व अंशी वर्मा तृतीय स्थान पर रहीं।
Trending Videos
डीएम प्रियंका निरंजन ने विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित करते हुए कहा कि सही मार्गदर्शन, अवसर और सहयोग मिले तो ये छात्र किसी भी क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकते हैं। इससे पहले कार्यक्रम का उद्घाटन बीएसए अमित कुमार सिंह व दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी रजनीश किरण ने संयुक्त रूप से किया। समेकित शिक्षा के जिला समन्वयक राजेश सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विनय तिवारी, आनंद त्रिपाठी, किरण सिंह, सतीश पांडेय, आनंद सिंह, अरुण मिश्र आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
इन खेलों में अव्वल रहे खिलाड़ी
100 मीटर दौड़ बालक वर्ग में सतीश प्रजापति प्रथम, अखिलेश कुमार द्वितीय व नमन तृतीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में दो लोगों ने ही प्रतिभाग किया। रिया को प्रथम व सुमन को द्वितीय स्थान मिला। गुब्बारा दौड़ में दीपाली को प्रथम, शिल्पा को द्वितीय व पल्लवी को तृतीय स्थान मिला। मटकी फोड़ में अभिजीत कुमार प्रथम व विजय कुमार द्वितीय स्थान पर रहे। कुर्सी दौड़ (श्रवण दिव्यांग) में विष्णु को प्रथम, आवेश खान को द्वितीय व दिव्यांशु को तृतीय स्थान मिला। कुर्सी दौड़ (अस्थि दिव्यांग) में सुमित प्रथम, आशुतोष तिवारी द्वितीय व अंशी वर्मा तृतीय स्थान पर रहीं।