{"_id":"696fc3cfec141422e90bcf8e","slug":"bike-collides-with-e-rickshaw-two-youths-die-gonda-news-c-100-1-slko1026-150740-2026-01-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gonda News: ई रिक्शा से टकराई बाइक, दो युवकों की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gonda News: ई रिक्शा से टकराई बाइक, दो युवकों की मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Tue, 20 Jan 2026 11:35 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
करनैलगंज। करनैलगंज-हुजूरपुर मार्ग पर सोनवार गांव के पास मंगलवार शाम बाइक सवार दो युवक ई रिक्शा से टकराकर गिर गए। दोनों बाइक समेत काफी दूर तक घिसटते चले गए। आसपास के लोगों ने घायलों को सीएचसी पहुंचाया, लेकिन रास्ते में ही दोनों की मौत हो गई। हादसे में बाइक की चपेट में आने से दो छात्राएं भी जख्मी हो गईं। एक छात्रा को सीएचसी से नाजुक हालत में मेडिकल काॅलेज रेफर किया गया है।
बरबटपुर गांव निवासी आलम (27) गांव के ही अपने साथी फरमान (24) के साथ मंगलवार को करनैलगंज बाजार गए थे। शाम करीब पांच बजे दोनों घर लौट रहे थे। हुजूरपुर मार्ग पर सोनवार गांव के पास सामने से आ रहे ई रिक्शा से बाइक टकरा गई। हादसा देख वहां भीड़ जुट गई। इसी दौरान पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। आलम व फरमान को एंबुलेंस से सीएचसी पहुंचाया गया, जहां डॉ. मुदस्सिर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।वहीं, हादसे के दौरान बाइक की चपेट में आने से पैदल घर जा रही पॉलीटेक्निक की छात्राएं मुस्कान व हर्षवी निवासी उलूक दास पुरवा सोनवार भी घायल हो गईं। दोनों को सीएचसी पहुंचाया गया, जहां से मुस्कान की हालत गंभीर को देख डॉक्टर ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
कोतवाल नरेंद्र प्रताप राय ने बताया कि हादसे का शिकार हुए दोनों युवक हेलमेट नहीं पहने थे। सिर में गंभीर चोट लगने से दोनों की मौत हुई है। हादसे के बाद ई रिक्शा चालक भाग निकला था, उसकी तलाश की जा रही है।
...तो बच सकती थी दोनों की जान
हादसे के बाद दोनों युवकों को लोगों ने उठाया तो उनकी सांसें चल रही थीं। एंबुलेंस से सीएचसी ले जाते समय रास्ते में करनैलगंज-हुजूरपुर रेलवे क्राॅसिंग का गेट बंद मिला। इसलिए ट्रेन के गुजरने तक काफी देर इंतजार करना पड़ा। इस दौरान दोनों युवक तड़पते रहे। रेलवे क्रॉसिंग का गेट खुलने के बाद एंबुलेंस दोनों को लेकर सीएचसी पहुंची तो उनकी मौत हो चुकी थी। लोगों का कहना है कि क्रॉसिंग खुली हाेती तो समय से इलाज मिलने से शायद जान बच जाती।
आलम मुंबई और फरमान कोलकाता में करते थे काम
आलम के पिता सिराज ने बताया कि बेटा मुंबई में मंडप बनाने का काम करता था। फरमान कोलकाता में बकरी का व्यवसाय करते थे। दो माह पहले ही दोनों घर आए थे। आलम दो भाईयों व चार बहनों में बड़े थे। उनका निकाह हो गया था मगर पत्नी की विदाई नहीं हुई थी। फरमान तीन भाइयों व तीन बहनों में सबसे छोटे थे। दोनों की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
Trending Videos
बरबटपुर गांव निवासी आलम (27) गांव के ही अपने साथी फरमान (24) के साथ मंगलवार को करनैलगंज बाजार गए थे। शाम करीब पांच बजे दोनों घर लौट रहे थे। हुजूरपुर मार्ग पर सोनवार गांव के पास सामने से आ रहे ई रिक्शा से बाइक टकरा गई। हादसा देख वहां भीड़ जुट गई। इसी दौरान पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। आलम व फरमान को एंबुलेंस से सीएचसी पहुंचाया गया, जहां डॉ. मुदस्सिर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।वहीं, हादसे के दौरान बाइक की चपेट में आने से पैदल घर जा रही पॉलीटेक्निक की छात्राएं मुस्कान व हर्षवी निवासी उलूक दास पुरवा सोनवार भी घायल हो गईं। दोनों को सीएचसी पहुंचाया गया, जहां से मुस्कान की हालत गंभीर को देख डॉक्टर ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
कोतवाल नरेंद्र प्रताप राय ने बताया कि हादसे का शिकार हुए दोनों युवक हेलमेट नहीं पहने थे। सिर में गंभीर चोट लगने से दोनों की मौत हुई है। हादसे के बाद ई रिक्शा चालक भाग निकला था, उसकी तलाश की जा रही है।
...तो बच सकती थी दोनों की जान
हादसे के बाद दोनों युवकों को लोगों ने उठाया तो उनकी सांसें चल रही थीं। एंबुलेंस से सीएचसी ले जाते समय रास्ते में करनैलगंज-हुजूरपुर रेलवे क्राॅसिंग का गेट बंद मिला। इसलिए ट्रेन के गुजरने तक काफी देर इंतजार करना पड़ा। इस दौरान दोनों युवक तड़पते रहे। रेलवे क्रॉसिंग का गेट खुलने के बाद एंबुलेंस दोनों को लेकर सीएचसी पहुंची तो उनकी मौत हो चुकी थी। लोगों का कहना है कि क्रॉसिंग खुली हाेती तो समय से इलाज मिलने से शायद जान बच जाती।
आलम मुंबई और फरमान कोलकाता में करते थे काम
आलम के पिता सिराज ने बताया कि बेटा मुंबई में मंडप बनाने का काम करता था। फरमान कोलकाता में बकरी का व्यवसाय करते थे। दो माह पहले ही दोनों घर आए थे। आलम दो भाईयों व चार बहनों में बड़े थे। उनका निकाह हो गया था मगर पत्नी की विदाई नहीं हुई थी। फरमान तीन भाइयों व तीन बहनों में सबसे छोटे थे। दोनों की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
