{"_id":"696fc369e88d369b1b0a19c4","slug":"priyanshi-wins-the-poster-competition-gonda-news-c-100-1-slko1026-150716-2026-01-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gonda News: पोस्टर प्रतियोगिता में प्रियांशी ने बाजी मारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gonda News: पोस्टर प्रतियोगिता में प्रियांशी ने बाजी मारी
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Tue, 20 Jan 2026 11:33 PM IST
विज्ञापन
एलबीएस पीजी कॉलेज में आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में शामिल हुईं छात्राएं। स्रोत: कॉलेज
विज्ञापन
गोंडा। लाल बहादुर शास्त्री पीजी कॉलेज में मंगलवार को युवा उत्सव पखवाड़े के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सड़क सुरक्षा–जीवन रक्षा विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता कॉलेज के विभिन्न संकायों के 433 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इसमें प्रियांशी साहू ने बाजी मारी।
कार्यक्रम की संयोजक डॉ. चमन कौर ने बताया कि आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में सड़क सुरक्षा हमारे जीवन का अहम हिस्सा है। हर वर्ष लाखों लोग लापरवाही और जागरूकता की कमी के कारण सड़क हादसों का शिकार होते हैं। ऐसे में हेलमेट, सीट बेल्ट, जेब्रा क्रॉसिंग और ट्रैफिक संकेतों का पालन बेहद जरूरी है। साथ ही शराब पीकर वाहन चलाने से बचना चाहिए। उन्होंने कहा कि सुरक्षित रहना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है और दूसरों को भी इसके लिए जागरूक करना आवश्यक है।
प्रतियोगिता में प्रियांशी साहू (एमएससी तृतीय सेमेस्टर) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। पिंकी गुप्ता (बीएड प्रथम वर्ष) और मेहविश महाराज (एमएससी प्रथम वर्ष) ने संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान हासिल किया। खुशी कौशल (बीए तृतीय वर्ष) तृतीय स्थान पर रहीं। निर्णायक मंडल में प्रो. अमन चंद्रा, प्रो. शशिबाला और डॉ. रेखा शर्मा शामिल रहीं। कार्यक्रम में प्रो. जितेंद्र सिंह, सह संयोजक डॉ. अरुण कुमार, रामभरोसे आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
कार्यक्रम की संयोजक डॉ. चमन कौर ने बताया कि आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में सड़क सुरक्षा हमारे जीवन का अहम हिस्सा है। हर वर्ष लाखों लोग लापरवाही और जागरूकता की कमी के कारण सड़क हादसों का शिकार होते हैं। ऐसे में हेलमेट, सीट बेल्ट, जेब्रा क्रॉसिंग और ट्रैफिक संकेतों का पालन बेहद जरूरी है। साथ ही शराब पीकर वाहन चलाने से बचना चाहिए। उन्होंने कहा कि सुरक्षित रहना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है और दूसरों को भी इसके लिए जागरूक करना आवश्यक है।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रतियोगिता में प्रियांशी साहू (एमएससी तृतीय सेमेस्टर) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। पिंकी गुप्ता (बीएड प्रथम वर्ष) और मेहविश महाराज (एमएससी प्रथम वर्ष) ने संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान हासिल किया। खुशी कौशल (बीए तृतीय वर्ष) तृतीय स्थान पर रहीं। निर्णायक मंडल में प्रो. अमन चंद्रा, प्रो. शशिबाला और डॉ. रेखा शर्मा शामिल रहीं। कार्यक्रम में प्रो. जितेंद्र सिंह, सह संयोजक डॉ. अरुण कुमार, रामभरोसे आदि मौजूद रहे।
