{"_id":"695ff3572b3587ae4708d21f","slug":"brijbhushan-received-a-horse-worth-rs-25-crore-as-a-birthday-gift-gonda-news-c-100-1-slko1026-150067-2026-01-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gonda News: जन्मदिन पर बृजभूषण को तोहफे में मिला ढाई करोड़ का घोड़ा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gonda News: जन्मदिन पर बृजभूषण को तोहफे में मिला ढाई करोड़ का घोड़ा
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Thu, 08 Jan 2026 11:41 PM IST
विज्ञापन
बृजभूषण को उपहार में मिला घोड़ा। - संवाद
विज्ञापन
नवाबगंज (गोंडा)। कैसरगंज के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह के जन्मदिन पर बृहस्पतिवार को हरियाणा के रेवाड़ी निवासी रवि चौहान व उनकी पत्नी संगीता चौहान ने ढाई करोड़ रुपये का थरोब्रेड प्रजाति का विदेशी घोड़ा उन्हें उपहार में दिया। यह तीन दिन पहले ही लंदन से भारत पहुंचा था। इस घोड़े ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई इनाम जीते हैं।
रवि चौहान ने बताया कि वह मूल रूप से हरियाणा के रविंद्रगढ़ के रहने वाले हैं। दिल्ली में प्रधानमंत्री आवास के सामने उनका घर है, जहां पर बृजभूषण से मुलाकात होती रहती है। रवि ने बताया कि उनकी पत्नी के करीब सौ घोड़े भी वहीं रखे गए हैं। रवि के मुताबिक नेताजी का घोड़ों के प्रति प्यार, सम्मान और इज्जत देखकर उन्होंने सोचा कि जन्मदिन पर उन्हें एक घोड़ा भेंट करके सम्मानित किया जाए। रवि के मुताबिक घोड़ा शक्ति का प्रतीक होता है। पत्नी संगीता ने ही थेरोब्रड प्रजाति का घोड़ा उपहार में देने की सलाह दी थी।
वहीं, थाई बाॅक्सिंग की राष्ट्रीय ब्रांड एंबेसडर आराधना सोलंकी ने बृजभूषण को सोने की चेन भेंट की। हरियाणा से आए भाई-बहनों ने उन्हें गिफ्ट में जैकेट भेंट की।
यह है विशेषता
थरोब्रेड प्रजाति का घोड़ा बेहद तेज दौड़ने की क्षमता रखता है। ये घोड़े मुख्य रूप से दौड़ के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं। इनका विकास 17वीं शताब्दी में इंग्लैंड में हुआ था। यह घोड़े लंबे पैर और मजबूत शरीर वाले होते हैं। इनकी ऊंचाई आमतौर पर 15 से 17 हाथ होती है और इनका वजन लगभग 400 से 600 किलो तक होता है।
Trending Videos
रवि चौहान ने बताया कि वह मूल रूप से हरियाणा के रविंद्रगढ़ के रहने वाले हैं। दिल्ली में प्रधानमंत्री आवास के सामने उनका घर है, जहां पर बृजभूषण से मुलाकात होती रहती है। रवि ने बताया कि उनकी पत्नी के करीब सौ घोड़े भी वहीं रखे गए हैं। रवि के मुताबिक नेताजी का घोड़ों के प्रति प्यार, सम्मान और इज्जत देखकर उन्होंने सोचा कि जन्मदिन पर उन्हें एक घोड़ा भेंट करके सम्मानित किया जाए। रवि के मुताबिक घोड़ा शक्ति का प्रतीक होता है। पत्नी संगीता ने ही थेरोब्रड प्रजाति का घोड़ा उपहार में देने की सलाह दी थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं, थाई बाॅक्सिंग की राष्ट्रीय ब्रांड एंबेसडर आराधना सोलंकी ने बृजभूषण को सोने की चेन भेंट की। हरियाणा से आए भाई-बहनों ने उन्हें गिफ्ट में जैकेट भेंट की।
यह है विशेषता
थरोब्रेड प्रजाति का घोड़ा बेहद तेज दौड़ने की क्षमता रखता है। ये घोड़े मुख्य रूप से दौड़ के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं। इनका विकास 17वीं शताब्दी में इंग्लैंड में हुआ था। यह घोड़े लंबे पैर और मजबूत शरीर वाले होते हैं। इनकी ऊंचाई आमतौर पर 15 से 17 हाथ होती है और इनका वजन लगभग 400 से 600 किलो तक होता है।