{"_id":"6955642ccfd738715007726f","slug":"bus-will-be-available-every-20-minutes-for-prayagraj-during-magh-mela-gonda-news-c-100-1-gon1001-149617-2025-12-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gonda News: माघ मेले में प्रयागराज के लिए हर 20 मिनट में मिलेगी बस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gonda News: माघ मेले में प्रयागराज के लिए हर 20 मिनट में मिलेगी बस
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Wed, 31 Dec 2025 11:28 PM IST
विज्ञापन
गोंडा डिपो में खड़ी बसें।
विज्ञापन
गोंडा। संगम नगरी प्रयागराज में लगने वाले माघ मेले के दौरान श्रद्धालुओं को सुगम यात्रा कराने के लिए परिवहन निगम ने तैयारियां तेज कर दी हैं। माघ मेला शुरू होते ही गोंडा डिपो से प्रयागराज के लिए हर 20 मिनट पर बसें रवाना की जाएंगी। इसके लिए डिपो के बेड़े में शामिल 155 में से 75 बसों को विशेष रूप से मेला ड्यूटी में लगाया गया है।
प्रयागराज में तीन जनवरी से शुरू हो रहे माघ मेला व कल्पवास शुरू हो रहा है। इस मौके पर कई जिलों से श्रद्धालु कल्पवास व स्नान के लिए प्रयागराज जाते हैं। श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ के मद्देनजर गोंडा परिवहन निगम ने भी तैयारी शुरू कर दी है। डिपो की वर्कशॉप में तैनात कर्मचारी बसों की तकनीकी जांच और मरम्मत में जुटे हैं, जिससे किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। जिले से 75 बसों को मेला ड्यूटी पर लगाया गया है। जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त बसें भी मेला मार्ग पर भेजी जाएंगी।
माघ मेला 2026 : प्रमुख स्नान पर्व
तीन जनवरी – पौष पूर्णिमा, माघ मेले व कल्पवास की शुरुआत
14 जनवरी – मकर संक्रांति, दूसरा प्रमुख शाही स्नान
18 जनवरी – मौनी अमावस्या, तीसरा प्रमुख स्नान
23 जनवरी – वसंत पंचमी, चौथा मुख्य स्नान
1 फरवरी – माघी पूर्णिमा, कल्पवासियों का मुख्य स्नान
15 फरवरी – महाशिवरात्रि, माघ मेले का समापन व अंतिम स्नान
इन रूटों पर कम होंगी बसें, बढ़ेंगे फेरे
माघ मेले के दौरान गोंडा–लखनऊ, गोंडा–कानपुर, गोंडा–दिल्ली व लखनऊ–उतरौला आदि प्रमुख रूटों से कुछ बसें अस्थायी रूप से कम की जाएंगी। हालांकि, सामान्य यात्रियों की सुविधा बनाए रखने के लिए शेष बसों के फेरे बढ़ाए जाएंगे, जिससे यात्रियों को अधिक प्रतीक्षा न करनी पड़े।
माघ मेले के लिए 75 बसें लगाई गईं हैं। यात्रियों की संख्या को देखते हुए व्यवस्था में समय-समय पर आवश्यकतानुसार बदलाव भी किए जाएंगे। श्रद्धालु व सामान्य यात्री दोनों ही सुरक्षित व सहज यात्रा कराया जा सके।
कपिल देव, एआरएम
Trending Videos
प्रयागराज में तीन जनवरी से शुरू हो रहे माघ मेला व कल्पवास शुरू हो रहा है। इस मौके पर कई जिलों से श्रद्धालु कल्पवास व स्नान के लिए प्रयागराज जाते हैं। श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ के मद्देनजर गोंडा परिवहन निगम ने भी तैयारी शुरू कर दी है। डिपो की वर्कशॉप में तैनात कर्मचारी बसों की तकनीकी जांच और मरम्मत में जुटे हैं, जिससे किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। जिले से 75 बसों को मेला ड्यूटी पर लगाया गया है। जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त बसें भी मेला मार्ग पर भेजी जाएंगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
माघ मेला 2026 : प्रमुख स्नान पर्व
तीन जनवरी – पौष पूर्णिमा, माघ मेले व कल्पवास की शुरुआत
14 जनवरी – मकर संक्रांति, दूसरा प्रमुख शाही स्नान
18 जनवरी – मौनी अमावस्या, तीसरा प्रमुख स्नान
23 जनवरी – वसंत पंचमी, चौथा मुख्य स्नान
1 फरवरी – माघी पूर्णिमा, कल्पवासियों का मुख्य स्नान
15 फरवरी – महाशिवरात्रि, माघ मेले का समापन व अंतिम स्नान
इन रूटों पर कम होंगी बसें, बढ़ेंगे फेरे
माघ मेले के दौरान गोंडा–लखनऊ, गोंडा–कानपुर, गोंडा–दिल्ली व लखनऊ–उतरौला आदि प्रमुख रूटों से कुछ बसें अस्थायी रूप से कम की जाएंगी। हालांकि, सामान्य यात्रियों की सुविधा बनाए रखने के लिए शेष बसों के फेरे बढ़ाए जाएंगे, जिससे यात्रियों को अधिक प्रतीक्षा न करनी पड़े।
माघ मेले के लिए 75 बसें लगाई गईं हैं। यात्रियों की संख्या को देखते हुए व्यवस्था में समय-समय पर आवश्यकतानुसार बदलाव भी किए जाएंगे। श्रद्धालु व सामान्य यात्री दोनों ही सुरक्षित व सहज यात्रा कराया जा सके।
कपिल देव, एआरएम
