सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Gonda News ›   Car collides with tractor-trolley, one dead, five serious

Gonda News: ट्रैक्टर-ट्रॉली से कार टकराई एक की मौत, पांच गंभीर

संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा Updated Wed, 31 Dec 2025 11:32 PM IST
विज्ञापन
Car collides with tractor-trolley, one dead, five serious
​शिवम की फाइल फोटो। - फोटो : घोटाले की जांच के दौरान मिट्टी खोदवाते अ​धिकारी।
विज्ञापन
गोंडा। बाराबंकी जिले के कोतवाली रामनगर इलाकेे में बाराबंकी-बहराइच नेशनल हाईवे पर मंगलवार की देर रात करीब एक बजे दलसराय गांव के पास घने कोहरे के बीच तेज रफ्तार कार पीछे से गन्ना लदे ट्रैक्टर-ट्रॉली में जा घुसी। हादसे में कार सवार गोंडा के युवक की मौत हो गई, जबकि उसके पांच दोस्त गंभीर रूप से घायल हैं। हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर-ट्रॉली समेत भाग गया।
Trending Videos


पुलिस के अनुसार, गोंडा के मनकापुर निवासी लवकुश गुप्ता (27), सौरभ दुबे (27), यश दुबे (17), गुड्डू मल चौराहा पटेल नगर निवासी प्रिंस (29), भेलसरगंज थाना वजीरगंज निवासी जितेंद्र (26) और शिवम (30) मंगलवार देर रात खाटू श्याम के दर्शन के लिए निकले थे। गोंडा की ओर से आ रही कार रामनगर में दलसराय गांव के पास कोहरे के बीच सड़क पर चल रही ट्रैक्टर-ट्रॉली से पीछे से टकरा गई।
विज्ञापन
विज्ञापन


टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखचे उड़ गए। राहगीरों की सूचना पर पुलिस पहुंची लेकिन पुलिस को ट्रैक्टर-ट्रॉली नहीं मिली। घायलों को तत्काल रामनगर सीएचसी पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने शिवम को मृत घोषित कर दिया। अन्य पांच घायलों को जिला अस्पताल पहंुचाया गया। रामनगर के कोतवाल अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि कोहरे के कारण यह हादसा हुआ। ट्रैक्टर-ट्रॉली की तलाश की जा रही है।

दर्शन की ख्वाहिश अधूरी रह गई, हादसे ने छीनी खुशियां

डुमरियाडीह। अशोकपुर टिकिया के एक साधारण से घर में मंगलवार की शाम आस्था और उम्मीदों की चहल-पहल थी। 26 वर्षीय शिवम गुप्ता राजस्थान प्रांत के खाटू श्याम बाबा के दर्शन के लिए घर से निकल रहे थे। यात्रा के लिए सुबह से पकवान बन रहे थे। मां ने बेटे की लंबी उम्र की कामना करते हुए आरती उतारी। पिता अरुण कुमार ने माथे पर हाथ रखकर जल्द लौट आने को कहा। किसी को क्या पता था कि यह विदाई आखिरी होगी।
रात करीब दो बजे फोन की घंटी बजी। कुछ ही पलों में घर की खुशियां मातम में बदल गईं। खाटू श्याम जाने की यात्रा जो मनौतियों और भरोसे से शुरू हुई थी, वह एक भयावह हादसे में खत्म हो गई। शिवम अब कभी लौटकर दरवाजा नहीं खटखटाएगा। शिवम सिर्फ एक बेटा नहीं था, वह घर की जिम्मेदारियों की मजबूत डोर था। कोटेदार होने के साथ वह पिता का सबसे बड़ा सहारा था। बड़े भाई की शादी हो चुकी थी और अब शिवम के विवाह को लेकर घर में सपने देखे जा रहे थे। मां अक्सर कहती थीं कि अब तेरी बारी है। सुबह होते-होते गांव में मातम पसर गया। मां की चीखें घर की दीवारों से टकरा रही थीं। पिता चुप थे। इतने चुप कि आंखों में आंसू भी रास्ता भूल गए थे। पड़ोसी ढांढस दे रहे थे, लेकिन हर किसी की आंखें नम थीं।

एक घायल का लखनऊ ट्रॉमा सेंटर में चल रहा इलाज
हादसे में शिवम के साथी जितेंद्र जायसवाल निवासी बंधवा गंभीर रूप से घायल हो गए। लखनऊ के केजीएमयू ट्राॅमा सेंटर में जितेंद्र का इलाज चल रहा है। हालत नाजुक बनी हुई है। लवकुश व पंकज निवासी मनकापुर तथा गोंडा शहर के प्रिंस गुप्ता को भी चोटें आई हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed