{"_id":"695564932a159b86a109ea0b","slug":"diversion-will-remain-on-ayodhya-route-for-eight-days-for-rashtra-katha-gonda-news-c-100-1-slko1026-149624-2025-12-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gonda News: राष्ट्रकथा के लिए अयोध्या मार्ग पर आठ दिन तक रहेगा डायवर्जन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gonda News: राष्ट्रकथा के लिए अयोध्या मार्ग पर आठ दिन तक रहेगा डायवर्जन
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Wed, 31 Dec 2025 11:29 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
गोंडा। एक जनवरी से नंदिनी नगर महाविद्यालय में होने वाले राष्ट्रकथा महोत्सव में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। प्रशासन ने रूट डायवर्जन से लेकर अन्य बिंदुओं पर कार्ययोजना तैयार की है।
एसपी विनीत जायसवाल के अनुसार, श्रद्धालुओं की संख्या को ध्यान में रखते हुए आठ जनवरी की शाम तक गोंडा-अयोध्या राजमार्ग पर भारी वाहनों व रोडवेज बसों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
बस्ती, अयोध्या की तरफ से आने वाले वाहन कटरा शिवदयालगंज से किशुनदासपुर क्रॉसिंग होते हुए वजीरगंज विकास खंड कार्यालय के सामने आकर गोंडा-अयोध्या राजमार्ग पर पहुंचेंगे। इसी प्रकार गोंडा से अयोध्या की तरफ जाने वाले वाहन दर्जीकुआं तिराहे से मनकापुर, टिकरी, किशुनदासपुर क्रॉसिंग होते हुए कटरा शिवदयालगंज पहुंचेंगे।
Trending Videos
एसपी विनीत जायसवाल के अनुसार, श्रद्धालुओं की संख्या को ध्यान में रखते हुए आठ जनवरी की शाम तक गोंडा-अयोध्या राजमार्ग पर भारी वाहनों व रोडवेज बसों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
बस्ती, अयोध्या की तरफ से आने वाले वाहन कटरा शिवदयालगंज से किशुनदासपुर क्रॉसिंग होते हुए वजीरगंज विकास खंड कार्यालय के सामने आकर गोंडा-अयोध्या राजमार्ग पर पहुंचेंगे। इसी प्रकार गोंडा से अयोध्या की तरफ जाने वाले वाहन दर्जीकुआं तिराहे से मनकापुर, टिकरी, किशुनदासपुर क्रॉसिंग होते हुए कटरा शिवदयालगंज पहुंचेंगे।
