{"_id":"6955645300623d588b049d4f","slug":"it-was-not-the-public-but-a-conspiracy-that-removed-me-brij-bhushan-gonda-news-c-100-1-slko1026-149630-2025-12-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"मुझे जनता ने नहीं, साजिश ने हटाया : बृजभूषण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मुझे जनता ने नहीं, साजिश ने हटाया : बृजभूषण
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Wed, 31 Dec 2025 11:28 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
गोंडा। भाजपा के पूर्व सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने एक निजी चैनल से बातचीत में खुलकर अपनी बात कही। कहा कि उन्हें लोकसभा से जनता ने नहीं, बल्कि साजिश के तहत हटाया गया। उनका कार्यकाल पूरा नहीं हुआ और उन्हें बेइज्जत कर बाहर किया गया।
बृजभूषण ने कहा कि अगर जिंदा रहा तो एक बार जरूर लोकसभा जाऊंगा। कोशिश रहेगी कि अपनी ही पार्टी से जाऊं, लेकिन बाद की बाद में देखेंगे। उन्होंने 2029 के चुनाव को लेकर साफ किया कि वह अपमान का घाव भरने के लिए एक बार फिर जनता के बीच जाएंगे। चुनाव को लेकर बृजभूषण ने दो टूक कहा कि उन्हें जनता ने नहीं, साजिश ने हटाया है। इसलिए एक बार फिर जनता के बीच जाऊंगा। कहां से लड़ूंगा, यह जनता तय करेगी।
विपरीत हालात को याद करते हुए बृजभूषण ने कहा कि जब उनके ऊपर आरोप लगे थे, तब सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उनके खिलाफ एक शब्द भी नहीं बोला। मैं उनका अहसान कभी नहीं भूलूंगा। जो अहसान भूल जाता है, उसे नर्क में भी जगह नहीं मिलती। उन्होंने सनातन पर सवाल उठाने पर राहुल गांधी पर एक बार फिर जुबानी प्रहार किया। कहा कि उनकी सोच अलग है।
Trending Videos
बृजभूषण ने कहा कि अगर जिंदा रहा तो एक बार जरूर लोकसभा जाऊंगा। कोशिश रहेगी कि अपनी ही पार्टी से जाऊं, लेकिन बाद की बाद में देखेंगे। उन्होंने 2029 के चुनाव को लेकर साफ किया कि वह अपमान का घाव भरने के लिए एक बार फिर जनता के बीच जाएंगे। चुनाव को लेकर बृजभूषण ने दो टूक कहा कि उन्हें जनता ने नहीं, साजिश ने हटाया है। इसलिए एक बार फिर जनता के बीच जाऊंगा। कहां से लड़ूंगा, यह जनता तय करेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
विपरीत हालात को याद करते हुए बृजभूषण ने कहा कि जब उनके ऊपर आरोप लगे थे, तब सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उनके खिलाफ एक शब्द भी नहीं बोला। मैं उनका अहसान कभी नहीं भूलूंगा। जो अहसान भूल जाता है, उसे नर्क में भी जगह नहीं मिलती। उन्होंने सनातन पर सवाल उठाने पर राहुल गांधी पर एक बार फिर जुबानी प्रहार किया। कहा कि उनकी सोच अलग है।
