{"_id":"69692d4c2f368dc5270f4266","slug":"changeri-is-known-as-a-women-friendly-gram-panchayat-gonda-news-c-100-1-slko1026-150427-2026-01-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gonda News: महिला हितैषी ग्राम पंचायत के रूप में है चंगेरी की पहचान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gonda News: महिला हितैषी ग्राम पंचायत के रूप में है चंगेरी की पहचान
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Thu, 15 Jan 2026 11:39 PM IST
विज्ञापन
ग्राम प्रधान रंजना सिंह।
विज्ञापन
पसका। नई दिल्ली में आगामी गणतंत्र दिवस की परेड में जिले के परसपुर विकासखंड की चंगेरी ग्राम पंचायत की प्रधान रंजना सिंह को विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। यह सम्मान उन्हें ग्राम पंचायत स्तर पर किए गए नवाचारी व उत्कृष्ट कार्यों के लिए मिला है। उल्लेखनीय है कि रंजना सिंह को वर्ष 2024-25 में मुख्यमंत्री पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है।
चंगेरी को महिला हितैषी पंचायत के रूप में पहचान मिली है। मिशन शक्ति-5 के तहत यहां महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए स्वयं सहायता समूह और ग्राम संगठन के माध्यम से कई नवाचार किए गए हैं। पंचायत ने प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर की कार्यशालाओं में भी सक्रिय सहभागिता दिखाई है।
लगभग आठ हजार की आबादी और 14 मजरे वाले इस पंचायत में करीब 3,800 मतदाता हैं। ग्राम में गाे आश्रय केंद्र, पंचायत भवन, डिजिटल कक्षाएं और ओपन जिम जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं। दोनों प्राथमिक विद्यालयों में सीसीटीवी कैमरे और डिजिटल कक्षाओं की व्यवस्था है। गांव में सात सीसीटीवी कैमरों सहित अन्य प्रबंध किए गए हैं।
जिला पंचायतीराज अधिकारी लालजी दूबे ने बताया कि कि चंगेरी की प्रधान रंजना सिंह ने महिला हितैषी क्षेत्र में बेहतर काम किए हैं। महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए मिशन शक्ति के तहत काफी प्रयास किए हैं। साथ ही विकास की अन्य योजनाओं को भी बेहतर तरीके से क्रियान्वित किया है।
यह हुआ बदलाव
इन्फ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में पंचायत ने लगभग एक किलोमीटर नाली निर्माण, 400 से अधिक व्यक्तिगत सोख्ता, 200 से अधिक व्यक्तिगत शौचालय और इंटरलॉकिंग कार्य कराया है। सभी मजरे पक्की सड़कों से जुड़े हैं और पूरे गांव में विद्युतीकरण कार्य पूर्ण हो चुका है। आवास योजनाओं में भी पंचायत ने सराहनीय कार्य किया है। इस वर्ष प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत करीब 140 लोग लाभान्वित हुए हैं, जबकि 434 लोगों का सर्वे कार्य पूर्ण हो चुका है। इसके अलावा 26 विधवा और दिव्यांग आवास बनाए गए हैं।
Trending Videos
चंगेरी को महिला हितैषी पंचायत के रूप में पहचान मिली है। मिशन शक्ति-5 के तहत यहां महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए स्वयं सहायता समूह और ग्राम संगठन के माध्यम से कई नवाचार किए गए हैं। पंचायत ने प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर की कार्यशालाओं में भी सक्रिय सहभागिता दिखाई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
लगभग आठ हजार की आबादी और 14 मजरे वाले इस पंचायत में करीब 3,800 मतदाता हैं। ग्राम में गाे आश्रय केंद्र, पंचायत भवन, डिजिटल कक्षाएं और ओपन जिम जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं। दोनों प्राथमिक विद्यालयों में सीसीटीवी कैमरे और डिजिटल कक्षाओं की व्यवस्था है। गांव में सात सीसीटीवी कैमरों सहित अन्य प्रबंध किए गए हैं।
जिला पंचायतीराज अधिकारी लालजी दूबे ने बताया कि कि चंगेरी की प्रधान रंजना सिंह ने महिला हितैषी क्षेत्र में बेहतर काम किए हैं। महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए मिशन शक्ति के तहत काफी प्रयास किए हैं। साथ ही विकास की अन्य योजनाओं को भी बेहतर तरीके से क्रियान्वित किया है।
यह हुआ बदलाव
इन्फ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में पंचायत ने लगभग एक किलोमीटर नाली निर्माण, 400 से अधिक व्यक्तिगत सोख्ता, 200 से अधिक व्यक्तिगत शौचालय और इंटरलॉकिंग कार्य कराया है। सभी मजरे पक्की सड़कों से जुड़े हैं और पूरे गांव में विद्युतीकरण कार्य पूर्ण हो चुका है। आवास योजनाओं में भी पंचायत ने सराहनीय कार्य किया है। इस वर्ष प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत करीब 140 लोग लाभान्वित हुए हैं, जबकि 434 लोगों का सर्वे कार्य पूर्ण हो चुका है। इसके अलावा 26 विधवा और दिव्यांग आवास बनाए गए हैं।
