सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Gonda News ›   Electricity bill worth Rs 1.64 lakh waived out of Rs 2.10 lakh dues

Gonda News: 2.10 लाख बकायेदारी में 1.64 लाख का बिजली बिल माफ

संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा Updated Tue, 02 Dec 2025 11:16 PM IST
विज्ञापन
Electricity bill worth Rs 1.64 lakh waived out of Rs 2.10 lakh dues
विज्ञापन
माधोपुर/गोंडा।....वर्ष 2007 से अब तक 2.10 लाख रुपये बिजली बिल की बकायेदारी हो गई। पावर कार्पोरेशन ने सर्वांगपुर निवासी राजित राम को आरसी जारी कर दिया। मंगलवार दोपहर 12:00 बजे कटरा बाजार के गौरिया गांव में बिजली बिल राहत योजना की शिविर में एकमुश्त समाधान के जरिए उन्हें राहत मिली। 46 हजार रुपये में ही एकमुश्त जमा करने पर बकायेदारी का समाधान हो गया।
Trending Videos

जेई आदर्श ओझा ने बताया कि योजना के तहत जहां उपभोक्ताओं को 100 प्रतिशत ब्याज माफ किया। मूल बिल में 25 प्रतिशत ही छूट दी गई। देवीपाटन मुख्य अभियंता यदुनाथ यथार्थ ने बताया कि योजना को लेकर बलरामपुर जिले में शिविर का निरीक्षण किया गया। इसमें मार्च 2025 से अब तक, कनेक्शन लेने के बाद एक बार भी बिल न जमा करने वाले और बिजली चोरी में फंसे उपभोक्ताओं को राहत दिया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन

माधोपुर: हर महीने से बिल न मिलने से हो रही मुश्किलें

राहत शिविर गौरिया गांव पहुंचे कंचनपुरवा निवासी राजकुमार ने बताया कि 46 हजार रुपये की बकायेदारी हो गई। दो हजार रुपये जमा कर पंजीकरण कराया है। पंजीकरण के बाद बिल भुगतान करेंगे। गौरिया गांव निवासी राहुल, राजगढ़ निवासी हैदरअली आदि ने पूर्व में जमा किए बिल की रिसीविंग न देने पर नाराजगी जताई। इस दौरान सुपरवाइजर संतोष कुमार, मीटर रीडर संजय कुमार और लाइनमैन संजय पांडेय मौजूद रहे।
टिकरी: सात साल बाद जमा किया बिजली का बिल
नवाबगंज के उमरिया विद्युत उपकेंद्र के काजीपुर गांव में राहत शिविर में सात वर्ष बाद काजीपुर निवासी गरिमा ने बिजली बिल जमा किया। उन्होंने बताया कि 2018 से अब तक उनका 32,851 रुपये बिजली बिल बकाया था। छूट के बाद उन्हें 13,291 रुपये जमा किया। इसी तरह से विद्या देवी का 27 हजार रुपये बिजली बिल बकाया था। उन्हें 14,977 रुपये की छूट मिली। 12,033 रुपये बिजली बिल का एकमुश्त जमा कर किया। इस दौरान जेई सुरेंद्र प्रसाद, टीजी टू रविकांत, आशुतोष कुमार रणधीर मिश्रा और हरिगोविंद वर्मा आदि मौजूद रहे हैं।
पसका : वर्षों से नहीं की समस्याओं का सामाधान
परसपुर के बहुवन मदारमाझा के बमबमपुरवा में आयोजित राहत शिविर में पहुंचे बच्चाराम ने बताया कि करीब एक साल से अधिक समय बाद खराब मीटर न तो बदला जा सका है और न ही रीडिंग आ रही है। कई बार शिकायतें दर्ज करा चुके हैं। मिस्त्री ने बताया कि उनका 30,823 रुपये बिजली बिल बकाया है। 17,665 रुपये बिजली बिल की छूट मिली है। मुन्नीदेवी और हरिराम ने भी बिजली बिल में छूट लेकर जमा किया। एसडीओ रंजीत कुमार ने बताया कि उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed