{"_id":"692f263e4f9b16c9640d8ef1","slug":"mahvish-died-by-hanging-gonda-news-c-100-1-slko1026-148183-2025-12-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gonda News: फंदे पर लटकने से हुई थी महविश की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gonda News: फंदे पर लटकने से हुई थी महविश की मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Tue, 02 Dec 2025 11:17 PM IST
विज्ञापन
महविश खानम। फाइल फोटो
विज्ञापन
गोंडा। हारीपुर स्थित एससीपीएम आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की बीएएमएस द्वितीय वर्ष की छात्रा महविश खानम (22) की मौत फंदे पर लटकने के कारण हुई थी। डॉक्टरों के पैनल से कराए गए पोस्टमार्टम में यह खुलासा हुआ है। खुदकुशी की वजह जानने के लिए पुलिस ने छात्रा का मोबाइल फोन कब्जे में लेकर जांच शुरू की है।
बलरामपुर के कोतवाली नगर के अलीजान पुरवा निवासी जहीन खान की इकलौती बेटी महविश खानम ने 12 नवंबर 2024 को एससीपीएम आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में दाखिला लिया था। परिजनों के मुताबिक महविश पढ़ाई में होनहार थीं। एक वर्ष पूर्व मेडिकल कॉलेज में आयोजित एक कार्यक्रम में राज्यपाल ने महविश को सम्मानित किया था। सोमवार शाम महविश का शव हॉस्टल में फंदे पर लटका मिला था।
मंगलवार दोपहर डॉ. आदित्य कुमार, डॉ. पीएन राय और डॉ. सौम्या के पैनल ने पोस्टमार्टम किया। एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि पीएम रिपोर्ट में हैंगिंग आने के बाद अन्य कार्रवाई की जा रही है। वैसे पिता जहीन खान का कहना है कि बेटी किसी भी परिस्थिति में आत्महत्या नहीं कर सकती। अगर यह आत्महत्या है तो इसकी वजह क्या है? कहा कि उन्हें पुलिस अधिकारियों पर भरोसा है और उम्मीद है कि सच्चाई सामने आएगी और जो भी दोषी होगा उसे सजा मिलेगी।
Trending Videos
बलरामपुर के कोतवाली नगर के अलीजान पुरवा निवासी जहीन खान की इकलौती बेटी महविश खानम ने 12 नवंबर 2024 को एससीपीएम आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में दाखिला लिया था। परिजनों के मुताबिक महविश पढ़ाई में होनहार थीं। एक वर्ष पूर्व मेडिकल कॉलेज में आयोजित एक कार्यक्रम में राज्यपाल ने महविश को सम्मानित किया था। सोमवार शाम महविश का शव हॉस्टल में फंदे पर लटका मिला था।
विज्ञापन
विज्ञापन
मंगलवार दोपहर डॉ. आदित्य कुमार, डॉ. पीएन राय और डॉ. सौम्या के पैनल ने पोस्टमार्टम किया। एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि पीएम रिपोर्ट में हैंगिंग आने के बाद अन्य कार्रवाई की जा रही है। वैसे पिता जहीन खान का कहना है कि बेटी किसी भी परिस्थिति में आत्महत्या नहीं कर सकती। अगर यह आत्महत्या है तो इसकी वजह क्या है? कहा कि उन्हें पुलिस अधिकारियों पर भरोसा है और उम्मीद है कि सच्चाई सामने आएगी और जो भी दोषी होगा उसे सजा मिलेगी।