{"_id":"692f2517d7c33bb51800a9d1","slug":"many-trains-will-be-affected-on-the-gonda-lucknow-route-till-the-5th-gonda-news-c-100-1-gon1041-148146-2025-12-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gonda News: पांच तक गोंडा-लखनऊ मार्ग पर प्रभावित रहेंगी कई ट्रेनें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gonda News: पांच तक गोंडा-लखनऊ मार्ग पर प्रभावित रहेंगी कई ट्रेनें
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Tue, 02 Dec 2025 11:12 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
गोंडा। घाघरा घाट-चौकाघाट-बुढ़वल सेक्शन में तीसरी लाइन के निर्माण एवं कमीशनिंग कार्य के कारण पांच दिसंबर तक कई ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है। कुछ ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन, पुनर्निर्धारण तथा नियंत्रण लागू किया गया है।
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 55094 गोंडा-गोरखपुर सवारी गाड़ी पांच दिसंबर को और गोरखपुर से चलने वाली 55073 गोरखपुर-बढ़नी सवारी गाड़ी छह को रद्द रहेगी। लंबी दूरी की कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन भी किया गया है। 12512 तिरुवनंतपुरम-गोरखपुर एक्सप्रेस को दो दिसंबर एवं 12598 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस को तीन दिसंबर को बाराबंकी-अयोध्या कैंट-मनकापुर मार्ग से चलाया जाएगा। इसके चलते दोनों गाड़ियां गोंडा स्टेशन पर नहीं रुकेंगी। इसी प्रकार 15212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस तीन दिसंबर को बदलकर रोजा-लखनऊ-बाराबंकी-अयोध्या कैंट-मनकापुर के रास्ते संचालित होगी। यह ट्रेन मैंगलगंज, सीतापुर सिटी, सीतापुर, बुढ़वल और गोंडा स्टेशनों पर नहीं रुकेगी।
इसी प्रकार अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस (15532), जम्मूतवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस (15652), बेंगलुरू-गोमतीनगर विशेष (06529), गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस (15065), कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस (15707) और पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस (15066) को भी परिवर्तित मार्ग से संचालित किया जाएगा। इन मार्ग परिवर्तनों के कारण कई स्टेशनों विशेष रूप से सीतापुर, गोंडा, बलरामपुर, तुलसीपुर, बढ़नी, सिद्धार्थनगर और आनंद नगर पर ठहराव प्रभावित होंगे।
ये ट्रेनें होंगी रि-शिड्यूल
कुछ ट्रेनों की रि-शिड्यूलिंग भी की गई है। गुवाहाटी-जम्मूतवी एक्सप्रेस (15653) को 90 मिनट विलंब से चलाया जाएगा। गोंडा-सीतापुर सिटी सवारी गाड़ी (55091) को तीन दिसंबर को 105 मिनट देरी से चलाया जाएगा। इसके अलावा लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस (15204) एवं लखनऊ-गोरखपुर एक्सप्रेस (15032) को भी निर्धारित समय से विलंबित कर चलाया जाएगा।
Trending Videos
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 55094 गोंडा-गोरखपुर सवारी गाड़ी पांच दिसंबर को और गोरखपुर से चलने वाली 55073 गोरखपुर-बढ़नी सवारी गाड़ी छह को रद्द रहेगी। लंबी दूरी की कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन भी किया गया है। 12512 तिरुवनंतपुरम-गोरखपुर एक्सप्रेस को दो दिसंबर एवं 12598 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस को तीन दिसंबर को बाराबंकी-अयोध्या कैंट-मनकापुर मार्ग से चलाया जाएगा। इसके चलते दोनों गाड़ियां गोंडा स्टेशन पर नहीं रुकेंगी। इसी प्रकार 15212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस तीन दिसंबर को बदलकर रोजा-लखनऊ-बाराबंकी-अयोध्या कैंट-मनकापुर के रास्ते संचालित होगी। यह ट्रेन मैंगलगंज, सीतापुर सिटी, सीतापुर, बुढ़वल और गोंडा स्टेशनों पर नहीं रुकेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसी प्रकार अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस (15532), जम्मूतवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस (15652), बेंगलुरू-गोमतीनगर विशेष (06529), गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस (15065), कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस (15707) और पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस (15066) को भी परिवर्तित मार्ग से संचालित किया जाएगा। इन मार्ग परिवर्तनों के कारण कई स्टेशनों विशेष रूप से सीतापुर, गोंडा, बलरामपुर, तुलसीपुर, बढ़नी, सिद्धार्थनगर और आनंद नगर पर ठहराव प्रभावित होंगे।
ये ट्रेनें होंगी रि-शिड्यूल
कुछ ट्रेनों की रि-शिड्यूलिंग भी की गई है। गुवाहाटी-जम्मूतवी एक्सप्रेस (15653) को 90 मिनट विलंब से चलाया जाएगा। गोंडा-सीतापुर सिटी सवारी गाड़ी (55091) को तीन दिसंबर को 105 मिनट देरी से चलाया जाएगा। इसके अलावा लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस (15204) एवं लखनऊ-गोरखपुर एक्सप्रेस (15032) को भी निर्धारित समय से विलंबित कर चलाया जाएगा।