{"_id":"69692c7a3bceb751100a5e84","slug":"family-members-pray-day-and-night-for-the-safety-of-their-loved-ones-trapped-in-iran-gonda-news-c-100-1-slko1028-150398-2026-01-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gonda News: ईरान में फंसे अपनों की सलामती की दिन-रात दुआ कर रहे परिजन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gonda News: ईरान में फंसे अपनों की सलामती की दिन-रात दुआ कर रहे परिजन
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Thu, 15 Jan 2026 11:35 PM IST
विज्ञापन
शास्त्रीनगर तोपखाना स्थित घर में ईरान के हालात पर चर्चा करते शबाहत हुसैन व अन्य। - संवाद
विज्ञापन
गोंडा। ईरान में बिगड़ते हालात ने गोंडा के एक परिवार की नींद, चैन और मुस्कान छीन ली है। शास्त्रीनगर तोपखाना मोहल्ले के इस परिवार के आठ लोग ईरान में फंसे हैं। वहां मोबाइल व इंटरनेट है। ऐसे में यहां परिजन चिंतित हैं। हर पल सिर्फ यही सोच रहे हैं कि अपनों का क्या हाल होगा? पूरा परिवार दिन-रात अपनों की सलामती की दुआ कर रहा है।
शास्त्रीनगर तोपखाना में रहने वाले व्यापारी शबाहत हुसैन ने बताया कि उनके छोटे भाई फसाहत हुसैन, अपनी पत्नी ऐनुल हुदा काजमी, बेटी इंसिया जैनब व ताहिरा जैनब, बहन मेराज फातिमा, बहनोई मो. हसन, बेटे रजा हुसैन व मो. हुसैन के साथ ईरान में लंबे समय से रह रहे हैं। सभी लोग ईरान में धार्मिक शिक्षा के साथ पीएचडी कर रहे हैं। बताया कि वहां स्थिति तनावपूर्ण है। फिर भी कंट्रोल में है। 12 दिन पहले परिवार के लोगों से तसल्ली से बात हुई थी। ईरान के हालात पर भी चर्चा हुई थी।
बहन मेराज फातिमा से तीन दिन पहले महज कुछ सेकंड बात हुई थी, इसके बाद से ईरान में मोबाइल व इंटरनेट बंद है। ऐसे में परिजनों से कोई संपर्क ही नहीं हो पा रहा है। ईरान में हवाई यात्रा भी बंद है। ऐसे में अपनों की चिंता सता रही है।
मीडिया से मिल रही अपनों की जानकारी
फसाहत के पिता इशरत हुसैन बताते हैं कि ईरान के हालात के बारे में मीडिया से ही जानकारी मिल रही है। बेटे से 12 दिन पहले बात हुई थी। उस वक्त बताया था कि यहां कोई परेशानी नहीं है। इशरत बताते हैं कि अब मीडिया के माध्यम से यह पता चल रहा है कि ईरान में हालात पेंचीदा हैं। हर तरफ से ईरान को धमकी मिल रही है।
विदेश राज्यमंत्री से करेंगे मुलाकात
सभासद फहीम सिद्दीकी ने बताया कि ईरान में फंसे लोगों को भारत लाने के लिए सरकार की गाइडलाइन के अनुसार काम करेंगे। यहां परिवार के लोगों को चिंता सता रही है। उन्होंने कहा कि विदेश राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन सिंह से भी मिलेंगे। उनके स्तर से कार्रवाई कराएंगे।
Trending Videos
शास्त्रीनगर तोपखाना में रहने वाले व्यापारी शबाहत हुसैन ने बताया कि उनके छोटे भाई फसाहत हुसैन, अपनी पत्नी ऐनुल हुदा काजमी, बेटी इंसिया जैनब व ताहिरा जैनब, बहन मेराज फातिमा, बहनोई मो. हसन, बेटे रजा हुसैन व मो. हुसैन के साथ ईरान में लंबे समय से रह रहे हैं। सभी लोग ईरान में धार्मिक शिक्षा के साथ पीएचडी कर रहे हैं। बताया कि वहां स्थिति तनावपूर्ण है। फिर भी कंट्रोल में है। 12 दिन पहले परिवार के लोगों से तसल्ली से बात हुई थी। ईरान के हालात पर भी चर्चा हुई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
बहन मेराज फातिमा से तीन दिन पहले महज कुछ सेकंड बात हुई थी, इसके बाद से ईरान में मोबाइल व इंटरनेट बंद है। ऐसे में परिजनों से कोई संपर्क ही नहीं हो पा रहा है। ईरान में हवाई यात्रा भी बंद है। ऐसे में अपनों की चिंता सता रही है।
मीडिया से मिल रही अपनों की जानकारी
फसाहत के पिता इशरत हुसैन बताते हैं कि ईरान के हालात के बारे में मीडिया से ही जानकारी मिल रही है। बेटे से 12 दिन पहले बात हुई थी। उस वक्त बताया था कि यहां कोई परेशानी नहीं है। इशरत बताते हैं कि अब मीडिया के माध्यम से यह पता चल रहा है कि ईरान में हालात पेंचीदा हैं। हर तरफ से ईरान को धमकी मिल रही है।
विदेश राज्यमंत्री से करेंगे मुलाकात
सभासद फहीम सिद्दीकी ने बताया कि ईरान में फंसे लोगों को भारत लाने के लिए सरकार की गाइडलाइन के अनुसार काम करेंगे। यहां परिवार के लोगों को चिंता सता रही है। उन्होंने कहा कि विदेश राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन सिंह से भी मिलेंगे। उनके स्तर से कार्रवाई कराएंगे।
