{"_id":"695ff53ddf8bd126ae054b0e","slug":"innocent-girl-dies-in-accident-brother-and-grandmother-injured-gonda-news-c-100-1-slko1026-150052-2026-01-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gonda News: हादसे में मासूम बच्ची की मौत, भाई व दादी घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gonda News: हादसे में मासूम बच्ची की मौत, भाई व दादी घायल
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Thu, 08 Jan 2026 11:49 PM IST
विज्ञापन
समीक्षा। फाइल फोटो
- फोटो : जगदीशपुर विधायक सुरेश पासी।
विज्ञापन
मोतीगंज। दर्जीकुआं-मनकापुर मार्ग पर कुंदुरखा गांव के सामने बुधवार देर शाम सड़क हादसे में मासूम बच्ची की मौत हो गई और उसका भाई व दादी घायल हो गईं। दोनों का निजी अस्पताल में इलाज कराया गया है।
कुंदुरखा गांव निवासी राजकुमारी (52) अपने पौत्र विमर्श (6) व पौत्री समीक्षा (4) के साथ बुधवार शाम गांव के पास ही निमंत्रण में गई थीं। देर शाम वह दोनों बच्चों को लेकर पैदल लौट रही थीं। खुटेहना निवासी नितिन मिश्र बाइक से उसी तरफ जा रहा था। उसकी बाइक से तीनों को पीछे से टक्कर लग गई। तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना पर कहोबा चौकी प्रभारी विवेक मौर्य ने मौके पर पहुंचकर घायलों को सीएचसी काजीदेवर भेजा। वहां प्राथमिक उपचार के बाद परिजन घायलों को निजी चिकित्सालय ले गए। जहां इलाज के दौरान समीक्षा की मौत हो गई। राजकुमारी व विमर्श का इलाज चल रहा है। समीक्षा की मौत से पिता बृजेश मौर्य, मां शीला व अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मोतीगंज इंस्पेक्टर अरविंद यादव ने बताया कि राजकुमारी के भतीजे मुनीष की तहरीर पर बाइक सवार नितिन मिश्र के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का केस दर्ज किया गया है।
छत से गिरकर बालक की मौत
रुपईडीह। बनगाई गांव में ननिहाल में रह रहे पांच साल के मासूम बालक की बृहस्पतिवार सुबह छत से गिरने से मौत हो गई। कौड़िया के बनगाई गांव निवासी माता बदल मौर्य ने बताया कि उनकी पुत्री अंजनी की शादी करीब 10 वर्ष पहले बहराइच के थाना विशेश्वरगंज के गुवांय गांव में हुई थी। दामाद बेटी को परेशान करता था। इस वजह से अंजनी व उनका इकलौता बेटा शंभु (5) बचपन से उनके पास ही रहता था। बृहस्पतिवार सुबह 11 बजे छत पर खेलते समय शंभु नीचे गिर गया। उसे गंभीर चोटें आई। शंभु को निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। (संवाद)
Trending Videos
कुंदुरखा गांव निवासी राजकुमारी (52) अपने पौत्र विमर्श (6) व पौत्री समीक्षा (4) के साथ बुधवार शाम गांव के पास ही निमंत्रण में गई थीं। देर शाम वह दोनों बच्चों को लेकर पैदल लौट रही थीं। खुटेहना निवासी नितिन मिश्र बाइक से उसी तरफ जा रहा था। उसकी बाइक से तीनों को पीछे से टक्कर लग गई। तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
सूचना पर कहोबा चौकी प्रभारी विवेक मौर्य ने मौके पर पहुंचकर घायलों को सीएचसी काजीदेवर भेजा। वहां प्राथमिक उपचार के बाद परिजन घायलों को निजी चिकित्सालय ले गए। जहां इलाज के दौरान समीक्षा की मौत हो गई। राजकुमारी व विमर्श का इलाज चल रहा है। समीक्षा की मौत से पिता बृजेश मौर्य, मां शीला व अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मोतीगंज इंस्पेक्टर अरविंद यादव ने बताया कि राजकुमारी के भतीजे मुनीष की तहरीर पर बाइक सवार नितिन मिश्र के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का केस दर्ज किया गया है।
छत से गिरकर बालक की मौत
रुपईडीह। बनगाई गांव में ननिहाल में रह रहे पांच साल के मासूम बालक की बृहस्पतिवार सुबह छत से गिरने से मौत हो गई। कौड़िया के बनगाई गांव निवासी माता बदल मौर्य ने बताया कि उनकी पुत्री अंजनी की शादी करीब 10 वर्ष पहले बहराइच के थाना विशेश्वरगंज के गुवांय गांव में हुई थी। दामाद बेटी को परेशान करता था। इस वजह से अंजनी व उनका इकलौता बेटा शंभु (5) बचपन से उनके पास ही रहता था। बृहस्पतिवार सुबह 11 बजे छत पर खेलते समय शंभु नीचे गिर गया। उसे गंभीर चोटें आई। शंभु को निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। (संवाद)