{"_id":"691cc4a12172861bc80fd9ea","slug":"patients-suffering-from-cold-fever-and-cough-are-increasing-with-the-cold-gonda-news-c-100-1-slko1028-147380-2025-11-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gonda News: ठंड के साथ बढ़ रहे सर्दी, बुखार और खांसी के मरीज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gonda News: ठंड के साथ बढ़ रहे सर्दी, बुखार और खांसी के मरीज
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Wed, 19 Nov 2025 12:40 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
गोंडा। मौसम में बदलाव के साथ ही मरीजों की संख्या भी बढ़ने लगी है। उम्रदराज और पहले से किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ने लगी है। मेडिकल कॉलेज की ओपीडी में करीब 1500 से 1800 तो इमरजेंसी में 24 घंटे में 100 से अधिक मरीज पहुंच रहे हैं। इसमें अधिकांश मरीज मौसम जनित बीमारी से ग्रसित होकर पहुंच रहे हैं।
सीएमएस डॉ. अनिल तिवारी ने कहा कि सर्दी में खांसी, बुखार, स्ट्रोक, निमोनिया, हार्ट अटैक, हाइपोनेट्रिमिया, हाइपरटेंशन जैसी बीमारियों के मरीज की संख्या बढ़ रही है। इससे बचाव को लेकर सतर्कता बहुत ही जरूरी है। इसके अलावा चर्म रोग, आंख, एलर्जी, डायबिटीज, बीपी के मरीज को भी सतर्क रहने की जरूरत है।
खासतौर बच्चे सहित 50 साल से अधिक उम्र के मरीज बड़ी संख्या में अस्पताल पहुंच रहे हैं। उन्होंने लोगों को ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़े पहनने, पौष्टिक आहार लेने और नियमित स्वास्थ्य जांच कराने की सलाह दी है।
Trending Videos
सीएमएस डॉ. अनिल तिवारी ने कहा कि सर्दी में खांसी, बुखार, स्ट्रोक, निमोनिया, हार्ट अटैक, हाइपोनेट्रिमिया, हाइपरटेंशन जैसी बीमारियों के मरीज की संख्या बढ़ रही है। इससे बचाव को लेकर सतर्कता बहुत ही जरूरी है। इसके अलावा चर्म रोग, आंख, एलर्जी, डायबिटीज, बीपी के मरीज को भी सतर्क रहने की जरूरत है।
विज्ञापन
विज्ञापन
खासतौर बच्चे सहित 50 साल से अधिक उम्र के मरीज बड़ी संख्या में अस्पताल पहुंच रहे हैं। उन्होंने लोगों को ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़े पहनने, पौष्टिक आहार लेने और नियमित स्वास्थ्य जांच कराने की सलाह दी है।