{"_id":"691cc41e8b8f5f51090fda24","slug":"teenage-girl-dies-due-to-electric-shock-from-high-tension-line-gonda-news-c-100-1-slko1026-147423-2025-11-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gonda News: हाईटेंशन लाइन के करंट से किशोरी की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gonda News: हाईटेंशन लाइन के करंट से किशोरी की मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Wed, 19 Nov 2025 12:38 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
रुपईडीह। बेलवा बाजार के गंगूबरी निवासी किशोरी अर्चना (16) की मंगलवार को हाईटेंशन लाइन से पेड़ में उतर रहे करंट की चपेट में आकर मौत हो गई। चचेरे भाई अनिरुद्ध ने बताया कि उसके खेत के पास से निकली 11 हजार वोल्ट की लाइन एक पेड़ से छू रही थी।
इससे पेड़ में करंट उतर रहा था। नित्यक्रिया के लिए बाहर जाने पर पेड़ के संपर्क में आकर उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। किशोरी के पिता दिल्ली में काम करते हैं। थानाध्यक्ष गोविंद कुमार ने बताया कि किशोरी की मौत की सूचना मिली है। (संवाद)
Trending Videos
इससे पेड़ में करंट उतर रहा था। नित्यक्रिया के लिए बाहर जाने पर पेड़ के संपर्क में आकर उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। किशोरी के पिता दिल्ली में काम करते हैं। थानाध्यक्ष गोविंद कुमार ने बताया कि किशोरी की मौत की सूचना मिली है। (संवाद)
विज्ञापन
विज्ञापन