सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Gonda News ›   Queues will be reduced, 249 polling booths will be increased.

Gonda News: कम होंगी कतारें, 249 पोलिंग बूथ बढ़े

संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा Updated Wed, 19 Nov 2025 12:36 AM IST
विज्ञापन
Queues will be reduced, 249 polling booths will be increased.
बैठक में मौजूद अ​धिकारी व दलों से जुड़े लोग।
विज्ञापन
गोंडा। कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को जनप्रतिनिधियों व निर्वाचन अधिकारियों के साथ बैठक हुई। इसमें लोकसभा व विधानसभा चुनाव के लिए 2,975 मतदेय स्थल की अंतिम सूची पर मुहर लगाई गई। अंतिम सूची में 249 नए मतदेय स्थल बनाए गए हैं।
Trending Videos

एडीएम आलोक कुमार ने बताया कि निर्वाचन आयोग के नए मानकों में 1200 मतदाताओं पर एक मतदेय स्थल बनाया गया। विशेष गहन पुनरीक्षण के बाद अनंतिम सूची प्रकाशित की गई। अंतिम सूची के लिए जनप्रतिनिधियों व राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों समेत अन्य को बुलाया गया। सभी के स्तर से मतदेय स्थल की अंतिम सूची पर विस्तृत चर्चा की गई। दूरी को लेकर आपत्तियां दी गईं। निस्तारण के बाद अंतिम सूची में कुल 2,975 मतदेय स्थल शामिल किया गया। जल्द ही अंतिम मतदेय स्थलों का प्रस्ताव मुख्य निर्वाचन अधिकारी भेज दिया जाएगा। इस दौरान सतीश सिंह, धर्मेंद्र तिवारी, वेद प्रकाश दूबे, अजय गौतम, गौरव कुमार सिंह, नंद किशोर, प्रिंस सिंह और त्रिवेणी मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन



सांसद व कई विधायक बैठक में नहीं हुए शामिल
बैठक में विधायक बावन सिंह, प्रेमनरायन पांडेय, प्रभात वर्मा के साथ ही गोंडा सांसद के प्रतिनिधि गोंडा सांसद के प्रतिनिधि रमा शंकर मिश्र और कैसरगंज सांसद प्रतिनिधि संजीव सिंह शामिल हुए। जबकि कांग्रेस के मीडिया प्रभारी शिव कुमार दूबे, सपा प्रवक्ता जावेद अख्तर, कुलदीप मणि श्रीवास्तव, सीपीआईएम से अमित शुक्ला, बसपा से मंडल कार्यालय प्रभारी विश्राम सिंह आदि लोगों ने हिस्सा लिया। बैठक में सांसद व कई विधायक नदारद रहे। हालांकि उनके प्रतिनिधि शामिल हुए। अभी तक जिले में 2,726 मतदेय स्थल निर्धारित किए गए थे। अब 2,975 मतदेय स्थलों पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।


विधानसभा वार निर्धारित मतदेय स्थल
विधानसभा- पहले अब वृद्धि
कटरा बाजार- 444 500 56
मेहनौन- 397 443 46
तरबगंज 387 431 44
मनकापुर 365 396 31
गौरा 356 384 28
करनैलगंज 373 397 24
गोंडा 404 424 20
(आंकड़ा स्रोत- जिला निर्वाचन कार्यालय)
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed