{"_id":"6946e2720c2a331e260fb7a3","slug":"student-found-hanging-in-hostel-gonda-news-c-99-slko1029-139246-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Balrampur News: हाॅस्टल में फंदे से लटकी मिली छात्रा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Balrampur News: हाॅस्टल में फंदे से लटकी मिली छात्रा
संवाद न्यूज एजेंसी, बलरामपुर
Updated Sat, 20 Dec 2025 11:23 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बलरामपुर। एमएलके पीजी काॅलेज की एमए प्रथम वर्ष की छात्रा कोमल गुप्ता (22) का शव संदिग्ध परिस्थितियों में निजी हॉस्टल के कमरे में शनिवार शाम फंदे से लटकता मिला। आत्महत्या के कारणों में पुलिस उलझ गई है।
राज जानने के लिए छात्रा का मोबाइल और नोटबुक कब्जे में लिया गया है। पुलिस को उम्मीद है कि जांच में अहम राज उजागर हो सकते हैं। वहीं, बहराइच जिले के मिहींपुरवां बाजार निवासी रमन गुप्त ने बताया कि छोटी बहन कोमल गुप्ता परीक्षा को लेकर परेशान थी।
सीओ सिटी ज्याेतिश्री व प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह की मौजूदगी में फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि कोमल राजनीति शास्त्र से एमए की पढ़ाई कर रही थी। यह विषय ऐसा गंभीर नहीं है कि पढ़ाई का तनाव हो। अभी सात दिसंबर से ही वह निजी गर्ल्स हॉस्टल में रह रही थी। साथ की छात्राओं ने बताया है कि वह अंतर्मुखी थी। किसी से ज्यादा बातचीत नहीं करती थी, लेकिन किसी सोच में रहती थी।
दोनों भाइयों का रो रोकर बुरा हाल : कोमल के बड़े भाई रमन व छोटे अरविंद गुप्त का रो रोकर बुरा हाल रहा। रमन ने बताया कि चार भाई-बहन हैं। बड़ी बहन की शादी हो चुकी है। उनके बाद रमन हैं। रमन के बाद कोमल थी। रमन छोटे भाई अरविंद गुप्त के साथ मेवालाल तालाब के पास किराए के कमरे में रहकर नेट की तैयारी कर रहे हैं। रमन ने बताया कि छोटा भाई अरविंद एमएलके पीजी कॉलेज में मैथ पीजी प्रथम वर्ष का छात्र है। कोमल पढ़ाई में अच्छी थी।
Trending Videos
राज जानने के लिए छात्रा का मोबाइल और नोटबुक कब्जे में लिया गया है। पुलिस को उम्मीद है कि जांच में अहम राज उजागर हो सकते हैं। वहीं, बहराइच जिले के मिहींपुरवां बाजार निवासी रमन गुप्त ने बताया कि छोटी बहन कोमल गुप्ता परीक्षा को लेकर परेशान थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
सीओ सिटी ज्याेतिश्री व प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह की मौजूदगी में फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि कोमल राजनीति शास्त्र से एमए की पढ़ाई कर रही थी। यह विषय ऐसा गंभीर नहीं है कि पढ़ाई का तनाव हो। अभी सात दिसंबर से ही वह निजी गर्ल्स हॉस्टल में रह रही थी। साथ की छात्राओं ने बताया है कि वह अंतर्मुखी थी। किसी से ज्यादा बातचीत नहीं करती थी, लेकिन किसी सोच में रहती थी।
दोनों भाइयों का रो रोकर बुरा हाल : कोमल के बड़े भाई रमन व छोटे अरविंद गुप्त का रो रोकर बुरा हाल रहा। रमन ने बताया कि चार भाई-बहन हैं। बड़ी बहन की शादी हो चुकी है। उनके बाद रमन हैं। रमन के बाद कोमल थी। रमन छोटे भाई अरविंद गुप्त के साथ मेवालाल तालाब के पास किराए के कमरे में रहकर नेट की तैयारी कर रहे हैं। रमन ने बताया कि छोटा भाई अरविंद एमएलके पीजी कॉलेज में मैथ पीजी प्रथम वर्ष का छात्र है। कोमल पढ़ाई में अच्छी थी।
