सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Gonda News ›   Sunshine in the afternoon, bitter cold in the morning and evening

Gonda News: दोपहर में खिली धूप, सुबह-शाम कड़ाके की ठंड

संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा Updated Thu, 08 Jan 2026 11:43 PM IST
विज्ञापन
Sunshine in the afternoon, bitter cold in the morning and evening
 जानकीनगर प्रजापतिपुरम कॉलोनी में घर में अलाव तापते लोग। - संवाद 
विज्ञापन
गोंडा। जनवरी की शुरुआत के साथ ही जिले में कड़ाके की ठंड का सितम जारी है। बृहस्पतिवार को न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस रहा। ऐसे में लोग कंपकंपाते रहे। दोपहर में निकली धूप ने लोगों को ठंड से कुछ राहत दी। शाम को एक बार फिर लोगों को गलन और ठंड का सामना करना पड़ा।
Trending Videos


धूप की तपिश से तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई, जिससे बाजार और सड़कों पर चहल-पहल बढ़ गई। जैसे ही सूरज ढला, पछुआ हवाओं ने एक बार फिर अपना असर दिखाना शुरू कर दिया। शाम होते ही तापमान में तेजी से गिरावट आई और गलन बढ़ गई। घरों, सार्वजनिक स्थानों, चौराहों और बस अड्डों पर लोग अलाव तापने को मजबूर हुए।
विज्ञापन
विज्ञापन

बहराइच रोड जानकीनगर प्रजापतिपुरम कॉलोनी में जयपाल सिंह, योगेंद्र शुक्ल, मृदुल सिंह, पुष्पा मिश्रा, नीलम मिश्रा, मुन्नी शुक्ला, अभिषेक तिवारी शाम को अलाव जलाकर ताप रहे थे। बताया कि दिन में धूप से थोड़ी राहत मिली थी। शाम होते ही एक बार फिर गलन बढ़ गई है। अलाव ही सहारा है।


निर्धारित समय पर नहीं पहुंचीं 13 ट्रेनें
कोहरे व ठंड के कारण ट्रेनों का संचालन बिगड़ गया है। गोरखधाम सुपरफास्ट ट्रेन बृहस्पतिवार को आठ घंटे देरी से गोंडा रेलवे स्टेशन पहुंची। आनंद विहार टर्मिनल जनसाधारण एक्सप्रेस व वैशाली एक्सप्रेस पांच-पांच घंटे, सुशासन एक्सप्रेस पौने चार घंटे, गोरखपुर अयोध्या एक्सप्रेस तीन घंटे, जम्मूतवी अमरनाथ एक्सप्रेस व गरीबरथ एक्सप्रेस ढाई-ढाई घंटे विलंब से पहुंची। इस प्रकार करीब 13 ट्रेनें बृहस्पतिवार को देरी से आईं। वहीं, चंडीगढ़ डिब्रूगढ़, सीतापुर-गोंडा ट्रेन, गोरखपुर-गोंडा ट्रेन निरस्त रही, जिससे यात्री परेशान हुए।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed