{"_id":"69556363efb61db63e08c3cf","slug":"this-time-up-board-exams-will-be-held-in-151-colleges-gonda-news-c-100-1-gon1001-149625-2025-12-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gonda News: इस बार 151 कॉलेजों में होंगी यूपी बोर्ड की परीक्षाएं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gonda News: इस बार 151 कॉलेजों में होंगी यूपी बोर्ड की परीक्षाएं
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Wed, 31 Dec 2025 11:24 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
गोंडा। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा के लिए केंद्रों व परीक्षार्थियों की फाइनल सूची परिषद की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। आपत्तियों के निस्तारण के बाद तैयार की गई अनंतिम सूची को परिषद ने अंतिम सूची के रूप में मंजूरी दे दी है। इस बार जिले के 151 इंटर कॉलेजों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।
जिले में हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा में 95 हजार विद्यार्थी शामिल होंगे। सबसे पहले 127 विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया था। परिषद की ओर से विद्यालय संचालकों व अभिभावकों से आपत्तियां मांगी गई। प्राप्त आपत्तियों के निस्तारण के बाद 40 नए विद्यालयों को सूची में शामिल किया गया। मानकों पर खरे न उतरने वाले 16 विद्यालयों के नाम को हटाकर 17 दिसंबर को 151 परीक्षा केंद्रों की अंतरिम सूची जारी की गई।
परिषद ने एक बार फिर 22 दिसंबर तक आपत्तियां मांगीं। चार लोगों ने परीक्षा केंद्र दूर होने का हवाला देकर आपत्ति दर्ज कराई, लेकिन परिषद ने उसे ऑनलाइन ही निस्तारित कर दिया। मंगलवार देर शाम परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची परिषद की बेवसाइट पर जारी कर दी गई है।
डीआईओएस डॉ. रामचंद्र ने बताया कि फाइनल सूची जारी होने से परीक्षा संबंधी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा सकेगा। अब केंद्र व्यवस्थापकों, कक्ष निरीक्षकों की तैनाती समेत अन्य व्यवस्थाएं तय की जाएंगी। परिषद ने विद्यालयों व परीक्षार्थियों से वेबसाइट पर उपलब्ध विवरण का मिलान कर लेने की अपील की है।
परीक्षार्थियों की फैक्ट फाइल
कक्षा - बालक - बालिका- ट्रांसजेंडर
हाईस्कूल- 26,211 - 24,161 -तीन
इंटर- 23,577 - 22,040 - एक
Trending Videos
जिले में हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा में 95 हजार विद्यार्थी शामिल होंगे। सबसे पहले 127 विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया था। परिषद की ओर से विद्यालय संचालकों व अभिभावकों से आपत्तियां मांगी गई। प्राप्त आपत्तियों के निस्तारण के बाद 40 नए विद्यालयों को सूची में शामिल किया गया। मानकों पर खरे न उतरने वाले 16 विद्यालयों के नाम को हटाकर 17 दिसंबर को 151 परीक्षा केंद्रों की अंतरिम सूची जारी की गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
परिषद ने एक बार फिर 22 दिसंबर तक आपत्तियां मांगीं। चार लोगों ने परीक्षा केंद्र दूर होने का हवाला देकर आपत्ति दर्ज कराई, लेकिन परिषद ने उसे ऑनलाइन ही निस्तारित कर दिया। मंगलवार देर शाम परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची परिषद की बेवसाइट पर जारी कर दी गई है।
डीआईओएस डॉ. रामचंद्र ने बताया कि फाइनल सूची जारी होने से परीक्षा संबंधी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा सकेगा। अब केंद्र व्यवस्थापकों, कक्ष निरीक्षकों की तैनाती समेत अन्य व्यवस्थाएं तय की जाएंगी। परिषद ने विद्यालयों व परीक्षार्थियों से वेबसाइट पर उपलब्ध विवरण का मिलान कर लेने की अपील की है।
परीक्षार्थियों की फैक्ट फाइल
कक्षा - बालक - बालिका- ट्रांसजेंडर
हाईस्कूल- 26,211 - 24,161 -तीन
इंटर- 23,577 - 22,040 - एक
