{"_id":"68c5ba15f849df2daa04c492","slug":"4550-farmers-have-not-renewed-their-contracts-and-are-wandering-for-fertilizers-hamirpur-news-c-225-1-mah1001-117972-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur News: 4,550 किसानों का नवीनीकरण नहीं, खाद के लिए भटक रहे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur News: 4,550 किसानों का नवीनीकरण नहीं, खाद के लिए भटक रहे
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर
Updated Sun, 14 Sep 2025 12:08 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
कुलपहाड़ (महोबा)। सहकारी समिति कुलपहाड़, गोरखा व सूपा में पंजीकृत 4,550 किसानों की लिमिट का नवीनीकरण न होने से परेशानी बढ़ गई है। नवीनीकरण न होने से उन्हें रबी फसल के लिए खाद-बीज आदि की व्यवस्था करने में दिक्कत आएगी। ऐसे में उसकी फसल प्रभावित हो सकती है।
पिछले दिनों अतिवृष्टि से मूंग, उड़द और तिल की फसल नष्ट हो जाने के बाद अब किसान रबी की फसल की तैयारी में जुट गया है। किसान सहकारी समिति को अब एम पैक्स कहा जाता है।
कोऑपरेटिव बैंक कुलपहाड़ की ओर से तीन एम पैक्स कुलपहाड़, गोरखा व सूपा में संचालित हैं। इनमें करीब पांच हजार से अधिक किसान पंजीकृत हैं।
इन सभी किसानों की खाद और लिमिट वर्ष 2025 में समाप्त हो गई है। जिनका नवीनीकरण किया जा रहा है। नवीनीकरण होने के बाद ही इन सदस्य किसानों को चेक के माध्यम से खाद वितरित की जाएगी लेकिन पांच हजार किसानों में से अभी तक महज 450 किसानों के खातों का ही नवीनीकरण हो सका है जबकि शेष 4,550 किसान बैंक के चक्कर लगा रहे हैं।
किसान रविकरण, बलराम, हरिओम, मेहताब, राकेश कुमार आदि का कहना है कि रबी की फसल बोआई का समय नजदीक आ गया है। खाते की लिमिट न बनने से चेक बुक जारी नहीं हो रही हैं। जिससे उन्हें खाद का वितरण नहीं किया जा रहा है।
कोऑपरेटिव बैंक शाखा कुलपहाड़ के प्रबंधक सुधीर वर्मा का कहना है कि शीघ्र ही सभी किसानों की लिमिट का नवीनीकरण का कार्य पूरा कर लिया जाएगा।

Trending Videos
पिछले दिनों अतिवृष्टि से मूंग, उड़द और तिल की फसल नष्ट हो जाने के बाद अब किसान रबी की फसल की तैयारी में जुट गया है। किसान सहकारी समिति को अब एम पैक्स कहा जाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कोऑपरेटिव बैंक कुलपहाड़ की ओर से तीन एम पैक्स कुलपहाड़, गोरखा व सूपा में संचालित हैं। इनमें करीब पांच हजार से अधिक किसान पंजीकृत हैं।
इन सभी किसानों की खाद और लिमिट वर्ष 2025 में समाप्त हो गई है। जिनका नवीनीकरण किया जा रहा है। नवीनीकरण होने के बाद ही इन सदस्य किसानों को चेक के माध्यम से खाद वितरित की जाएगी लेकिन पांच हजार किसानों में से अभी तक महज 450 किसानों के खातों का ही नवीनीकरण हो सका है जबकि शेष 4,550 किसान बैंक के चक्कर लगा रहे हैं।
किसान रविकरण, बलराम, हरिओम, मेहताब, राकेश कुमार आदि का कहना है कि रबी की फसल बोआई का समय नजदीक आ गया है। खाते की लिमिट न बनने से चेक बुक जारी नहीं हो रही हैं। जिससे उन्हें खाद का वितरण नहीं किया जा रहा है।
कोऑपरेटिव बैंक शाखा कुलपहाड़ के प्रबंधक सुधीर वर्मा का कहना है कि शीघ्र ही सभी किसानों की लिमिट का नवीनीकरण का कार्य पूरा कर लिया जाएगा।