{"_id":"68c5bae38c90bd2ddf0d0864","slug":"women-will-observe-jitiya-fast-today-for-the-long-life-of-their-son-hamirpur-news-c-223-1-sknp1030-130114-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur News: पुत्र की लंबी उम्र के लिए महिलाएं आज रखेंगी जितिया व्रत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur News: पुत्र की लंबी उम्र के लिए महिलाएं आज रखेंगी जितिया व्रत
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर
Updated Sun, 14 Sep 2025 12:11 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
हमीरपुर। अश्वनी मास के कृष्ण पक्ष 14 सितंबर को जितिया (जीवित्पुत्रिका) का त्योहार मनाया मनाया जाता है। माताएं बेटे की लंबी उम्र, सुख-समृद्धि के लिए इस दिन व्रत रखेंगी। 24 घंटे तक माताएं अन्न, जल ग्रहण किए बिना निर्जला व्रत रखती हैं। शाम को पूजन करने के बाद अगले दिन सुबह 6:28 बजे के बाद व्रत का पारण किया जाएगा।
शहर निवासी ज्योतिषाचार्य उमेश शुक्ला ने बताया कि इस व्रत के प्रभाव से संतान को सुख व समृद्धि की प्राप्ति होती है। व्रत रखने से एक दिन पहले माताएं तरोई की सब्जी का सेवन करती हैं। निर्जला व्रत रखकर धूप, दीप, अक्षत व रोली और विभिन्न प्रकार के फलों से पूजा की जाती है। माताएं जीवित्पुत्रिका की कथा सुनतीं हैं।

Trending Videos
शहर निवासी ज्योतिषाचार्य उमेश शुक्ला ने बताया कि इस व्रत के प्रभाव से संतान को सुख व समृद्धि की प्राप्ति होती है। व्रत रखने से एक दिन पहले माताएं तरोई की सब्जी का सेवन करती हैं। निर्जला व्रत रखकर धूप, दीप, अक्षत व रोली और विभिन्न प्रकार के फलों से पूजा की जाती है। माताएं जीवित्पुत्रिका की कथा सुनतीं हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन