{"_id":"68c5ba8ec37a1d2cb70d6184","slug":"dr-bharat-saran-received-swami-brahmanand-award-hamirpur-news-c-223-1-ham1002-130103-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur News: डॉ. भरत सारण को मिला स्वामी ब्रह्मानंद पुरस्कार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur News: डॉ. भरत सारण को मिला स्वामी ब्रह्मानंद पुरस्कार
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर
Updated Sun, 14 Sep 2025 12:10 AM IST
विज्ञापन

फोटो 13 एचएएमपी 03- राठ में डॉ भरत सारण को स्वामी ब्रह्मानन्द पुरस्कार देते अतिथि व समिति के पद
विज्ञापन
राठ। बीएनवी डिग्री काॅलेज के अखंड मंदिर में स्वामी ब्रह्मानंद पुरस्कार समारोह हुआ। शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए बाड़मेर राजस्थान के डॉ. भरत सारण को स्वामी ब्रह्मानंद पुरस्कार 2025 दिया गया।
मुख्य अतिथि पद्मश्री रामसरन वर्मा ने कहा कि स्वामी ब्रह्मानंद ने बुंदेलखंड में फैली गरीबी, बेकारी व अशिक्षा से निजात पाने के लिए शैक्षिक दिग्दर्शन दिया। वरिष्ठ इतिहासकार डॉ. रमाशंकर सिंह ने जीवन के संघर्षों से जूझते हुए सफलता का मार्ग प्रशस्त करने की जानकारी दी। पुरस्कार के रूप में स्वामी ब्रह्मानंद की कांस्य प्रतिमा, मेडल, सनद, अंगवस्त्र व 10 हजार की सम्मान राशि देकर सम्मानित किया।
डॉ. भरत सारण ने कहा कि स्वामी जी ने अशिक्षा को हटाने का कार्य किया। जिससे प्रेरणा लेकर पिछले तबके तक शिक्षा की रोशनी पहुंचाने का आवाहन किया। डॉ सारण ने नीट सहित अन्य परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने के लिए छात्र छात्राओं से संवाद स्थापित किया। एमएलसी जितेन्द्र सिंह सेंगर, विधायक प्रतिनिधि भरत अनुरागी, पूर्व मंत्री चौधरी राजेंद्र सिंह लोधी व धूराम चौधरी, लक्ष्मीनारायण सिंह लोधी, धर्मपाल लोधी, समिति के डॉ. मुकेश राजपूत, देवेंद्र महान, नरेंद्र सिंह, हरिमोहन, पुष्पेंद्र लोधी, डॉ सुरेंद्र सिंह, मनोहर सिंह, डॉ हरिशंकर शास्त्री, रामपाल सिंह बीरा आदि रहे।

Trending Videos
मुख्य अतिथि पद्मश्री रामसरन वर्मा ने कहा कि स्वामी ब्रह्मानंद ने बुंदेलखंड में फैली गरीबी, बेकारी व अशिक्षा से निजात पाने के लिए शैक्षिक दिग्दर्शन दिया। वरिष्ठ इतिहासकार डॉ. रमाशंकर सिंह ने जीवन के संघर्षों से जूझते हुए सफलता का मार्ग प्रशस्त करने की जानकारी दी। पुरस्कार के रूप में स्वामी ब्रह्मानंद की कांस्य प्रतिमा, मेडल, सनद, अंगवस्त्र व 10 हजार की सम्मान राशि देकर सम्मानित किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
डॉ. भरत सारण ने कहा कि स्वामी जी ने अशिक्षा को हटाने का कार्य किया। जिससे प्रेरणा लेकर पिछले तबके तक शिक्षा की रोशनी पहुंचाने का आवाहन किया। डॉ सारण ने नीट सहित अन्य परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने के लिए छात्र छात्राओं से संवाद स्थापित किया। एमएलसी जितेन्द्र सिंह सेंगर, विधायक प्रतिनिधि भरत अनुरागी, पूर्व मंत्री चौधरी राजेंद्र सिंह लोधी व धूराम चौधरी, लक्ष्मीनारायण सिंह लोधी, धर्मपाल लोधी, समिति के डॉ. मुकेश राजपूत, देवेंद्र महान, नरेंद्र सिंह, हरिमोहन, पुष्पेंद्र लोधी, डॉ सुरेंद्र सिंह, मनोहर सिंह, डॉ हरिशंकर शास्त्री, रामपाल सिंह बीरा आदि रहे।