{"_id":"6956c5d21ad33cee9703fb5d","slug":"a-bus-collided-with-a-truck-on-the-bundelkhand-expressway-killing-two-women-hamirpur-news-c-223-1-hmp1028-134311-2026-01-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur News: बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर ट्रक से भिड़ी बस, दो महिलाओं की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur News: बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर ट्रक से भिड़ी बस, दो महिलाओं की मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर
Updated Fri, 02 Jan 2026 12:36 AM IST
विज्ञापन
फोटो 01 एचएएमपी 07- मृतक गीता व दिव्या। स्रोत परिजन
- फोटो : इलसिया पार्क में नौका विहार करते लोग।
विज्ञापन
राठ (हमीरपुर)। बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर घने कोहरे के बीच सौ की रफ्तार से दौड़ रही ट्रैवल बस आगे जा रहे ट्रक में पीछे से टकरा गई। हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई, वहीं दो लोग मामूली घायल हैं। हाइड्रा मशीन की मदद से करीब एक घंटे बाद शव निकाले जा सके।
गुजरात प्रांत के आनंद जिले के लामबवेल निवासी जगदीश पांचाल ने बताया कि 24 दिसंबर की सुबह परिजनों सहित बस से तीर्थ यात्रा के लिए निकले थे। बस में चालक सहित 12 लोग सवार थे। उनके साथ पत्नी गीता (57), बड़ा बेटा रवि, उसकी पत्नी अंबिका, छोटा बेटा सचिन, उसकी पत्नी वर्षा, बहू वर्षा की मां दिव्या (52), पिता जितेंद्र, बेटी पंकजा, दूर्वा व धारवी सवार थीं। बताया कि अयोध्या, मथुरा, वृंदावन से होते हुए प्रयागराज पहुंचे।
बुधवार को प्रयागराज से उज्जैन के लिए निकले। रात करीब 12.30 बजे जरिया थाना क्षेत्र में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के माइलस्टोन 149.5 पर घने कोहरे के बीच सौ की स्पीड से दौड़ रही बस आगे जा रहे ट्रक में पीछे से टकरा गई। हादसे में दो महिलाओं सहित चार लोग घायल हुए। पुलिस व यूपीडा कर्मियों ने एंबुलेंस की मदद से सीएचसी भेजा। वहां डॉ. कनिष्क माहुर ने गीता व दिव्या को मृत घोषित कर दिया।
सचिन व बस चालक जितेन को मामूली चोटें आईं हैं। जरिया थानाध्यक्ष दिनेश पांडेय ने बताया कि हादसे में दो महिलाओं की मौत हुई है। दो यात्रियों को मामूली चोटें आईं हैं। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Trending Videos
गुजरात प्रांत के आनंद जिले के लामबवेल निवासी जगदीश पांचाल ने बताया कि 24 दिसंबर की सुबह परिजनों सहित बस से तीर्थ यात्रा के लिए निकले थे। बस में चालक सहित 12 लोग सवार थे। उनके साथ पत्नी गीता (57), बड़ा बेटा रवि, उसकी पत्नी अंबिका, छोटा बेटा सचिन, उसकी पत्नी वर्षा, बहू वर्षा की मां दिव्या (52), पिता जितेंद्र, बेटी पंकजा, दूर्वा व धारवी सवार थीं। बताया कि अयोध्या, मथुरा, वृंदावन से होते हुए प्रयागराज पहुंचे।
विज्ञापन
विज्ञापन
बुधवार को प्रयागराज से उज्जैन के लिए निकले। रात करीब 12.30 बजे जरिया थाना क्षेत्र में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के माइलस्टोन 149.5 पर घने कोहरे के बीच सौ की स्पीड से दौड़ रही बस आगे जा रहे ट्रक में पीछे से टकरा गई। हादसे में दो महिलाओं सहित चार लोग घायल हुए। पुलिस व यूपीडा कर्मियों ने एंबुलेंस की मदद से सीएचसी भेजा। वहां डॉ. कनिष्क माहुर ने गीता व दिव्या को मृत घोषित कर दिया।
सचिन व बस चालक जितेन को मामूली चोटें आईं हैं। जरिया थानाध्यक्ष दिनेश पांडेय ने बताया कि हादसे में दो महिलाओं की मौत हुई है। दो यात्रियों को मामूली चोटें आईं हैं। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
