हमीरपुर। नववर्ष के आगमन के साथ ही आस्था और श्रद्धा का एक अनूठा संगम देखने को मिला। प्राचीन संगमेश्वर महादेव मंदिर में श्रृंगार सेवा समिति द्वारा राम लखन दास के पावन सान्निध्य में दीपदान का एक भव्य आयोजन संपन्न हुआ। इस आयोजन ने न केवल भक्तों के बीच उत्साह भरा, बल्कि नववर्ष की शुरुआत को एक आध्यात्मिक रंग भी प्रदान किया।श्रृंगार सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित इस दीपदान कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। समिति के सदस्यों ने इस आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
दीपदान का यह आयोजन भक्तों के हृदय में गहरी श्रद्धा और नववर्ष के प्रति उत्साह का प्रतीक बना। मंदिर परिसर दीपों की जगमगाहट से सराबोर हो गया, जिसने एक शांत और पवित्र वातावरण का निर्माण किया। श्रद्धालुओं ने विधि-विधान से दीप दान कर ईश्वर से सुख-समृद्धि और मंगल कामना की। कार्यक्रम में ऋतिक सिंह, अनुराग शर्मा, अन्नू सिंह, गौरव यादव, भरत सिंह, पंकज द्विवेदी, पप्पू आर्य, सौरभ भईया, आदित्य यादव, देवा सहित शहर के अन्य गणमान्य भक्तजन उपस्थित रहे।

फोटो 01 एचएएमपी 19- संगमेश्वर महादेव मंदिर में दीपदान करते लोग। संवाद