{"_id":"692f422d35c1f18a760b3c98","slug":"a-scuffle-for-fertilizer-left-the-elderly-farmer-unconscious-hamirpur-news-c-223-1-hmp1028-133218-2025-12-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur News: खाद के लिए धक्का-मुक्की, वृद्ध किसान जमीन पर गिरा, बेहोश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur News: खाद के लिए धक्का-मुक्की, वृद्ध किसान जमीन पर गिरा, बेहोश
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर
Updated Wed, 03 Dec 2025 01:16 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
भरुआ सुमेरपुर। एक पखवारे बाद सहकारी समितियों में यूरिया खाद आते ही किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी। केंद्र प्रभारी को वितरण के लिए पुलिस बुलानी पड़ी। भीड़ अधिक होने के कारण धक्का मुक्की के दौरान एक वृद्ध किसान भोला प्रसाद जमीन पर गिरकर बेहोश हो गया।
मंगलवार को कस्बे के क्रय विक्रय सहकारी समिति एवं पीसीएफ किसान सेवा केंद्र में वितरण के लिए एक पखवारे बाद यूरिया खाद आई। खाद आने की जानकारी होते ही दोनों जगहों पर किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी। किसानों के हंगामा करने पर क्रय विक्रय सहकारी समिति के सचिव शुभम त्रिपाठी ने पुलिस को बुलाया। पुलिस ने खड़े होकर टोकन वितरित कराए। एक टोकन में चार बोरी यूरिया किसानों को बांटी गई। सचिव ने बताया कि यूरिया की कोई दिक्कत नहीं है और पर्याप्त मात्रा में आ रही है। किसान वितरण में अव्यवस्था पैदा कर रहे हैं।
Trending Videos
मंगलवार को कस्बे के क्रय विक्रय सहकारी समिति एवं पीसीएफ किसान सेवा केंद्र में वितरण के लिए एक पखवारे बाद यूरिया खाद आई। खाद आने की जानकारी होते ही दोनों जगहों पर किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी। किसानों के हंगामा करने पर क्रय विक्रय सहकारी समिति के सचिव शुभम त्रिपाठी ने पुलिस को बुलाया। पुलिस ने खड़े होकर टोकन वितरित कराए। एक टोकन में चार बोरी यूरिया किसानों को बांटी गई। सचिव ने बताया कि यूरिया की कोई दिक्कत नहीं है और पर्याप्त मात्रा में आ रही है। किसान वितरण में अव्यवस्था पैदा कर रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन