{"_id":"692f37ff6599e216500e5999","slug":"police-who-went-to-investigate-were-attacked-a-constablewas-taken-hostage-and-beaten-seriously-injured-hamirpur-news-c-12-1-lko1023-1348088-2025-12-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur News: जांच करने गई पुलिस पर हमला, सिपाही \nको बंधक बनाकर पीटा, गंभीर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur News: जांच करने गई पुलिस पर हमला, सिपाही को बंधक बनाकर पीटा, गंभीर
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर
Updated Wed, 03 Dec 2025 01:14 AM IST
विज्ञापन
फोटो 02एचएएमपी 32- घायल सिपाही को जिला अस्पताल लेकर पहुंची पुलिस। संवाद
विज्ञापन
कुरारा (हमीरपुर)। थानाक्षेत्र के उमराहट गांव में मंगलवार शाम करीब 7:40 बजे गांव के चौकीदार और पड़ोसी के विवाद की जांच के लिए पहुंची पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। मनकी पुलिस चौकी के सिपाही आशीष मौर्य को लोगों ने बंधक बनाकर लाठी–डंडों से पीटा। सिर में गंभीर चोट आने पर उसे कानपुर रेफर किया गया। दरोगा की कार की हल्की टक्कर से आरोपी पक्ष के दो युवक भी मामूली रूप से घायल हुए हैं। घटना की सूचना पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी है। सिपाही को कानपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उमराहट गांव के चौकीदार फूल सिंह निषाद के बेटे एवं पड़ोसी लाखन निषाद के पुत्रों के बीच नशेबाजी में मंगलवार की दोपहर विवाद हुआ था। आरोप है कि विवाद के दौरान एक पक्ष के लोगों ने चौकीदार की पत्नी को पीट दिया। इसी शिकायत की जांच के लिए मनकी पुलिस चौकी के सिपाही आशीष मौर्य गांव पहुंचे। जांच के दौरान आरोपी पक्ष ने अचानक सिपाही को घेरकर पकड़ लिया और रस्सी से बांध कर पीटा। साथ आए चौकीदार ने किसी तरह भागकर चौकी इंचार्ज को सूचना दी। सिपाही की हालत बिगड़ने पर उसे रात में ही कानपुर रेफर कर दिया गया।
चौकी इंचार्ज राजेंद्र प्रसाद कार से गांव पहुंचे, लेकिन भीड़ ने उन्हें घेरने का प्रयास किया। इससे बचते हुए उन्होंने गाड़ी आगे बढ़ाई तो दो युवकों को गाड़ी की हल्की टक्कर लग गई। दोनों की स्थिति सामान्य बताई जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने देर रात गांव पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और दोनों पक्षों से जानकारी जुटाई।
अपर पुलिस अधीक्षक मनोज गुप्ता ने कहा कि उमराहट गांव में दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था। उसी की जांच के लिए पुलिस टीम भेजी गई थी। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान ग्रामीणों ने सिपाही के साथ बदसलूकी की और हमला कर दिया, इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है। कहा कि दूसरे पक्ष के कुछ लोग नशे में थे और दरोगा पर गाड़ी चढ़ाने का आरोप सही नहीं पाया गया है। भीड़ से बचते हुए वाहन हल्का-सा छू गया था। दूसरे पक्ष का एक युवक भी नशे में था। सभी पहलुओं की जांच की जा रही है, आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। थाना प्रभारी कुरारा रामाश्रय सरोज ने बताया कि दोनों पक्षों के बयान और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
उमराहट गांव के चौकीदार फूल सिंह निषाद के बेटे एवं पड़ोसी लाखन निषाद के पुत्रों के बीच नशेबाजी में मंगलवार की दोपहर विवाद हुआ था। आरोप है कि विवाद के दौरान एक पक्ष के लोगों ने चौकीदार की पत्नी को पीट दिया। इसी शिकायत की जांच के लिए मनकी पुलिस चौकी के सिपाही आशीष मौर्य गांव पहुंचे। जांच के दौरान आरोपी पक्ष ने अचानक सिपाही को घेरकर पकड़ लिया और रस्सी से बांध कर पीटा। साथ आए चौकीदार ने किसी तरह भागकर चौकी इंचार्ज को सूचना दी। सिपाही की हालत बिगड़ने पर उसे रात में ही कानपुर रेफर कर दिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
चौकी इंचार्ज राजेंद्र प्रसाद कार से गांव पहुंचे, लेकिन भीड़ ने उन्हें घेरने का प्रयास किया। इससे बचते हुए उन्होंने गाड़ी आगे बढ़ाई तो दो युवकों को गाड़ी की हल्की टक्कर लग गई। दोनों की स्थिति सामान्य बताई जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने देर रात गांव पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और दोनों पक्षों से जानकारी जुटाई।
अपर पुलिस अधीक्षक मनोज गुप्ता ने कहा कि उमराहट गांव में दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था। उसी की जांच के लिए पुलिस टीम भेजी गई थी। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान ग्रामीणों ने सिपाही के साथ बदसलूकी की और हमला कर दिया, इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है। कहा कि दूसरे पक्ष के कुछ लोग नशे में थे और दरोगा पर गाड़ी चढ़ाने का आरोप सही नहीं पाया गया है। भीड़ से बचते हुए वाहन हल्का-सा छू गया था। दूसरे पक्ष का एक युवक भी नशे में था। सभी पहलुओं की जांच की जा रही है, आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। थाना प्रभारी कुरारा रामाश्रय सरोज ने बताया कि दोनों पक्षों के बयान और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।