{"_id":"692f404e71ff913be506df3e","slug":"thieves-stole-jewellery-and-money-worth-lakhs-from-three-houses-hamirpur-news-c-223-1-hmp1028-133224-2025-12-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur News: तीन घरों से लाखों के जेवर व रुपये ले गए चोर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur News: तीन घरों से लाखों के जेवर व रुपये ले गए चोर
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर
Updated Wed, 03 Dec 2025 01:08 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
राठ। कोतवाली क्षेत्र के छिरावल (सरसेड़ा) गांव में शनिवार की रात चोरों ने तीन सूने घरों को निशाना बनाया। चोर लाखों के जेवर व नकदी चोरी कर ले गए हैं। पीड़ितों ने मंगलवार को कोतवाली में तहरीर दी है।
छिरावल गांव निवासी कमलेश रैकवार ने बताया कि चोरों ने सोने की झुमकी, चेन, मंगलसूत्र, हार, दो हाय, चांदी का कमरबंद, पायल, चार हाय, चार जोड़ी चूरा, हथफूल, करधता आदि जेवर चोरी कर लिए। बहू की सोने की झुमकी, दो अंगूठी, मनचली, चार चूड़ी, मंगलसूत्र, दो हाय, चांदी की पायल, कमरबंद, चार हाय, चूड़ा आदि जेवर सहित 3800 रुपये चोरी कर लिए।
गांव के धनीराम ने बताया कि उनके घर से पांच नग सोना, चार चूड़ी, लॉकेट, टॉक्स, चांदी की कमरबंद हाफ पेटी, चार जोड़ी बड़ी पायल आदि जेवर सहित चार हजार रुपये चोरी हुए हैं। वहीं गांव के गनशन रैकवार ने बताया कि उनके घर से सोने की हाय, ओम, चांदी की तीन जोड़ा बड़ी पायल, चार जोड़ी मीना, तीन चूड़ी, हाथ पैर के चूड़ा व पांच हजार रुपये चोरी हुए हैं। कोतवाल राकेश कुमार ने कहा कि मामले की जांच की जाएगी।
Trending Videos
छिरावल गांव निवासी कमलेश रैकवार ने बताया कि चोरों ने सोने की झुमकी, चेन, मंगलसूत्र, हार, दो हाय, चांदी का कमरबंद, पायल, चार हाय, चार जोड़ी चूरा, हथफूल, करधता आदि जेवर चोरी कर लिए। बहू की सोने की झुमकी, दो अंगूठी, मनचली, चार चूड़ी, मंगलसूत्र, दो हाय, चांदी की पायल, कमरबंद, चार हाय, चूड़ा आदि जेवर सहित 3800 रुपये चोरी कर लिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
गांव के धनीराम ने बताया कि उनके घर से पांच नग सोना, चार चूड़ी, लॉकेट, टॉक्स, चांदी की कमरबंद हाफ पेटी, चार जोड़ी बड़ी पायल आदि जेवर सहित चार हजार रुपये चोरी हुए हैं। वहीं गांव के गनशन रैकवार ने बताया कि उनके घर से सोने की हाय, ओम, चांदी की तीन जोड़ा बड़ी पायल, चार जोड़ी मीना, तीन चूड़ी, हाथ पैर के चूड़ा व पांच हजार रुपये चोरी हुए हैं। कोतवाल राकेश कुमार ने कहा कि मामले की जांच की जाएगी।