{"_id":"692f43a7863134b162061072","slug":"had-they-worn-helmets-perhaps-both-their-lives-would-have-been-saved-hamirpur-news-c-225-1-mah1002-120287-2025-12-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur News: हेलमेट लगाए होते तो शायद बच जाती दोनों की जान...","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur News: हेलमेट लगाए होते तो शायद बच जाती दोनों की जान...
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर
Updated Wed, 03 Dec 2025 01:23 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
महोबा। हाईवे पर नहदौरा गांव के पास मंगलवार की शाम हुए सड़क हादसे में मौत का कारण यातायात नियमों की अनदेखी बनी। घटना के समय दोनों बाइक सवार बिना हेलमेट के ही बाइक चला रहे थे। एक बाइक में तीन लोग सवार थे और दोनों बाइक की गति भी सीमा से अधिक थी। घटनास्थल की तस्वीरें इस हादसे की भयावहता को दिखा रही हैं।
इस घटना में जान गंवाने वाले भटीपुरा निवासी अनस दो बहनों का इकलौता भाई था। उसके पिता अजीज कार ड्राइवर हैं। अनस के मामा नसीम ने बताया कि वह रोजाना हेलमेट लगाकर ही बाइक चलाता था। मंगलवार को कबरई क्षेत्र की एक गाड़ी का सर्वे करने के लिए गया था लेकिन हेलमेट ले जाना भूल गया। घटना में अनस के केवल चेहरे में ही चोट आई। यदि वह हेलमेट लगाए होता तो शायद उसकी जान बच जाती।
हादसे में शामिल दूसरी बाइक में तीन लोग सवार थे। जनपद झांसी के बड़ेहार निवासी सुभाष अपने दो साथी हरेंद्र व आशीष के साथ बाइक में सवार होकर बांदा की ओर जा रहा था। एक ही बाइक में तीनों लोग बहुत अधिक गति से जा रहे थे। इससे बाइक अनियंत्रित हो गई और घटनास्थल पर ही बाइक चला रहे साथी सुभाष की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों बाइक अधिक तेजी से होने के कारण यह हादसा हुआ। पुलिस ने सख्ती से चेकिंग की होती तो शायद यह हादसा न होता।
Trending Videos
इस घटना में जान गंवाने वाले भटीपुरा निवासी अनस दो बहनों का इकलौता भाई था। उसके पिता अजीज कार ड्राइवर हैं। अनस के मामा नसीम ने बताया कि वह रोजाना हेलमेट लगाकर ही बाइक चलाता था। मंगलवार को कबरई क्षेत्र की एक गाड़ी का सर्वे करने के लिए गया था लेकिन हेलमेट ले जाना भूल गया। घटना में अनस के केवल चेहरे में ही चोट आई। यदि वह हेलमेट लगाए होता तो शायद उसकी जान बच जाती।
विज्ञापन
विज्ञापन
हादसे में शामिल दूसरी बाइक में तीन लोग सवार थे। जनपद झांसी के बड़ेहार निवासी सुभाष अपने दो साथी हरेंद्र व आशीष के साथ बाइक में सवार होकर बांदा की ओर जा रहा था। एक ही बाइक में तीनों लोग बहुत अधिक गति से जा रहे थे। इससे बाइक अनियंत्रित हो गई और घटनास्थल पर ही बाइक चला रहे साथी सुभाष की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों बाइक अधिक तेजी से होने के कारण यह हादसा हुआ। पुलिस ने सख्ती से चेकिंग की होती तो शायद यह हादसा न होता।