{"_id":"694c321bf112daf5770a3176","slug":"a-woman-was-killed-and-two-others-were-injured-when-a-dumper-truck-collided-with-a-motorcycle-hamirpur-news-c-223-1-hmp1028-134025-2025-12-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur News: डंपर की टक्कर से बाइक सवार महिला की जान गई, दो घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur News: डंपर की टक्कर से बाइक सवार महिला की जान गई, दो घायल
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
भरुआ सुमेरपुर। थानाक्षेत्र के इंगोहटा गांव के पास अरतरा मोड़ पर बाइक सवार तीन लोगों को डंपर ने टक्कर मार दी। हादसे में डंपर के कुचलने से महिला की मौके पर मौत हो गई। दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं, घायलों प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। एक की हालत नाजुक होने पर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। बाइक चालक हेलमेट नहीं लगाए हुए था। धनपुरा गांव निवासी चंद्रपाल वर्मा (40) अपनी भाभी किशोरी देवी (60) व भैया महावीर (62) को बाइक से लेकर मौदहा कोतवाली क्षेत्र के अरतरा गांव अपने बहनोई संतोष कुमार के बड़े भाई रामअवतार की तेरहवीं में शामिल होने गया था।
बुधवार सुबह 11:30 बजे सभी वापस आ रहे थे। अरतरा मोड़ के पास कानपुर की ओर जा रहे तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी। तीनों सड़क पर गिर गए और डंपर महिला को कुचलता हुआ निकल गया। महिला की मौके पर मौत हो गई जबकि महावीर व चंद्रपाल घायल हो गए। महावीर की हालत गंभीर होने पर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। थानाध्यक्ष अनूप सिंह ने बताया कि शव मोर्चरी में रखवाया गया है। डंपर को फैक्टरी एरिया चौकी में खड़ा कराया गया है।
Trending Videos
भरुआ सुमेरपुर। थानाक्षेत्र के इंगोहटा गांव के पास अरतरा मोड़ पर बाइक सवार तीन लोगों को डंपर ने टक्कर मार दी। हादसे में डंपर के कुचलने से महिला की मौके पर मौत हो गई। दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं, घायलों प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। एक की हालत नाजुक होने पर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। बाइक चालक हेलमेट नहीं लगाए हुए था। धनपुरा गांव निवासी चंद्रपाल वर्मा (40) अपनी भाभी किशोरी देवी (60) व भैया महावीर (62) को बाइक से लेकर मौदहा कोतवाली क्षेत्र के अरतरा गांव अपने बहनोई संतोष कुमार के बड़े भाई रामअवतार की तेरहवीं में शामिल होने गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
बुधवार सुबह 11:30 बजे सभी वापस आ रहे थे। अरतरा मोड़ के पास कानपुर की ओर जा रहे तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी। तीनों सड़क पर गिर गए और डंपर महिला को कुचलता हुआ निकल गया। महिला की मौके पर मौत हो गई जबकि महावीर व चंद्रपाल घायल हो गए। महावीर की हालत गंभीर होने पर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। थानाध्यक्ष अनूप सिंह ने बताया कि शव मोर्चरी में रखवाया गया है। डंपर को फैक्टरी एरिया चौकी में खड़ा कराया गया है।
