{"_id":"693086d783624bf52002e6f4","slug":"angry-farmers-blocked-roads-after-not-getting-urea-hamirpur-news-c-223-1-hmp1028-133255-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur News: यूरिया न मिलने पर आक्रोशित किसानों ने लगाया जाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur News: यूरिया न मिलने पर आक्रोशित किसानों ने लगाया जाम
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर
Updated Thu, 04 Dec 2025 12:22 AM IST
विज्ञापन
फोटो 03 एचएएमपी 10- राठ में क्रय विक्रय केंद्र के बाहर जाम लगाए खड़े किसान। संवाद
- फोटो : विशेषरगंज मेले में लगा झूला।
विज्ञापन
राठ (हमीरपुर)। खाद न मिलने से नाराज किसानों ने क्रय विक्रय सहकारी समिति में हंगामा करते हुए मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया। सूचना पर पहुंचे स्थानीय अधिकारियों ने समझाकर शांत कराया। खाद न मिलने पर किसान मायूस होकर लौट गए।
बुधवार सुबह से ही समिति के बाहर किसानों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। समिति में खाद न होने पर किसान आक्रोशित होकर सड़क पर बैठ गए। सूचना पर पहुंचे अधिकारियों ने किसानों को टोकन वितरित कर खाद आने पर उपलब्ध कराने का आश्वासन देकर जाम खुलवाया।
किसान सचिन कुमार, महिपाल, उमाकांती, कैलाश, नीरज, प्रहलाद सिंह आदि ने बताया कि यूरिया खाद की आवश्यकता है कई दिनों से समितियों के चक्कर काट रहे हैं किंतु खाद नही मिल पा रही है। जबकि प्राइवेट दुकानों में महंगे दामों में मिल रही है। सहकारी समिति केंद्र सचिव उमाकांत बादल ने बताया कि समिति में यूरिया का स्टॉक समाप्त है। डीएपी 920 बोरियां रखी हुई है। यूरिया की मांग अधिक है जिससे किसान परेशान है। राठ क्षेत्रीय सहकारी समिति में यूरिया की 500 बोरियों का स्टॉक है जो बुधवार को किसानों में वितरण की गई।
Trending Videos
बुधवार सुबह से ही समिति के बाहर किसानों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। समिति में खाद न होने पर किसान आक्रोशित होकर सड़क पर बैठ गए। सूचना पर पहुंचे अधिकारियों ने किसानों को टोकन वितरित कर खाद आने पर उपलब्ध कराने का आश्वासन देकर जाम खुलवाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
किसान सचिन कुमार, महिपाल, उमाकांती, कैलाश, नीरज, प्रहलाद सिंह आदि ने बताया कि यूरिया खाद की आवश्यकता है कई दिनों से समितियों के चक्कर काट रहे हैं किंतु खाद नही मिल पा रही है। जबकि प्राइवेट दुकानों में महंगे दामों में मिल रही है। सहकारी समिति केंद्र सचिव उमाकांत बादल ने बताया कि समिति में यूरिया का स्टॉक समाप्त है। डीएपी 920 बोरियां रखी हुई है। यूरिया की मांग अधिक है जिससे किसान परेशान है। राठ क्षेत्रीय सहकारी समिति में यूरिया की 500 बोरियों का स्टॉक है जो बुधवार को किसानों में वितरण की गई।