{"_id":"693088855e90594a6d0409e4","slug":"makhana-crosses-1200-and-gari-crosses-450-in-sahalag-hamirpur-news-c-223-1-hmp1028-133245-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur News: सहालग में मखाना 1200 व गरी 450 के पार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur News: सहालग में मखाना 1200 व गरी 450 के पार
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर
Updated Thu, 04 Dec 2025 12:29 AM IST
विज्ञापन
फोटो 03 एचएएमपी 05- सुभाष बाजार में मेवा बेचता व्यापारी। संवाद
विज्ञापन
हमीरपुर। सहालग में मेवा बाजार भी गरम हो गया है। बादाम, मखाना और गरी गोला के दामों में उछाल देखी जा रही है। चिरौंजी के भाव में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिल रही है। चिरौंजी 3500 रुपये प्रति किलाेग्राम तो मखाना के दाम 1200 रुपये प्रति किलाेग्राम हो गए हैं। गरी में 100 रुपये की वृद्धि देखी जा रही है।
कुछ दिनों से उच्च गुणवत्ता वाले मखाने की मांग इतनी बढ़ी कि इसका भाव 1200-1300 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया है। यज्ञोपवित, पूजा-पाठ और अन्य शुभ कार्यों में सबसे अधिक उपयोग होने के कारण यह इन दिनों प्रमुख रूप से बिक रहा है। शहर के ग्वालटोली निवासी किराना व्यापारी विजय कुमार के अनुसार सहालग के दिनों में मेवों की खपत सामान्य दिनों की तुलना में कई गुना बढ़ जाती है। इससे मेवे में 50-100 रुपये प्रति किलो की वृद्धि दर्ज की गई है। गरी गोला भी एक माह पूर्व 350 रुपये से बढ़कर 400-450 रुपये तक पहुंच गया है।
व्यापारी घनश्याम गुप्ता कहते हैं कि कोई खास अंतर नहीं आया है। सहालग की शुरूआत के साथ ही मखाने और अन्य मेवों की दुकानों पर अच्छी-खासी रौनक दिखाई देने लगी है। मांग बढ़ने के साथ ही आने वाले दिनों में मेवों के भाव में उतार-चढ़ाव की संभावना बनी हुई है।
-- -- -- -- -- -- -
वर्तमान और एक माह पूर्व के भाव (प्रति किलो)
मेवा - आज का भाव - एक माह पूर्व
मखाना - 1200-1300 - 1100-1150
काजू - 950 - 900
किसमिश - 480 - 450
बादाम - 800 - 750
पिस्ता - 1300 - 1200
चिरौंजी - 3500 - 2500
हरी इलायची - 4000 - 2000
गरी गोला - 450 - 350
अखरोट - 1200 - 1000
Trending Videos
कुछ दिनों से उच्च गुणवत्ता वाले मखाने की मांग इतनी बढ़ी कि इसका भाव 1200-1300 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया है। यज्ञोपवित, पूजा-पाठ और अन्य शुभ कार्यों में सबसे अधिक उपयोग होने के कारण यह इन दिनों प्रमुख रूप से बिक रहा है। शहर के ग्वालटोली निवासी किराना व्यापारी विजय कुमार के अनुसार सहालग के दिनों में मेवों की खपत सामान्य दिनों की तुलना में कई गुना बढ़ जाती है। इससे मेवे में 50-100 रुपये प्रति किलो की वृद्धि दर्ज की गई है। गरी गोला भी एक माह पूर्व 350 रुपये से बढ़कर 400-450 रुपये तक पहुंच गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
व्यापारी घनश्याम गुप्ता कहते हैं कि कोई खास अंतर नहीं आया है। सहालग की शुरूआत के साथ ही मखाने और अन्य मेवों की दुकानों पर अच्छी-खासी रौनक दिखाई देने लगी है। मांग बढ़ने के साथ ही आने वाले दिनों में मेवों के भाव में उतार-चढ़ाव की संभावना बनी हुई है।
वर्तमान और एक माह पूर्व के भाव (प्रति किलो)
मेवा - आज का भाव - एक माह पूर्व
मखाना - 1200-1300 - 1100-1150
काजू - 950 - 900
किसमिश - 480 - 450
बादाम - 800 - 750
पिस्ता - 1300 - 1200
चिरौंजी - 3500 - 2500
हरी इलायची - 4000 - 2000
गरी गोला - 450 - 350
अखरोट - 1200 - 1000