{"_id":"693087394b4cde6b0d0e7df4","slug":"mausam-defeated-tiger-to-win-the-championship-hamirpur-news-c-223-1-hmp1028-133251-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur News: मौसम ने टाइगर को चित कर चैंपियनशिप जीती","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur News: मौसम ने टाइगर को चित कर चैंपियनशिप जीती
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर
Updated Thu, 04 Dec 2025 12:23 AM IST
विज्ञापन
फोटो 03 एचएएमपी 08a- दंगल में जोर आजमाइश करते पहलवान। अमित त्रिवेदी
विज्ञापन
मुस्करा (हमीरपुर)। गुदरिया बाबा सैरों मेला में आयोजित दंगल में बुधवार को दूर दराज से आए पहलवानों ने अपना दमखम दिखाया। पंजाब के पहलवान मौसम अली ने अपने प्रतिद्वंदी मुजफ्फरनगर के टाइगर को चारों खाने चित कर चैंपियनशिप जीती। दंगल में महिला पहलवानों की कुश्तियां आकर्षण का केंद्र रहीं।
बुधवार को दंगल का शुभारंभ पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष संजय दीक्षित ने हरियाणा के लखवीर एवं मुरादाबाद के सत्यम पहलवान का हाथ मिलाकर किया। इस कुश्ती में लखबीर ने बाजी मारी। वहीं, पंजाब के मौसम अली ने मुजफ्फरनगर के गुल्ला को धूल चटाई। अयोध्या के बाबा भगवान दास ने गाजियाबाद के पवन, बांदा के नंदू ने मुरादाबाद के सत्यम, सोनीपत के हरदीप ने मथुरा के मोहित एवं मथुरा की महिला पहलवान गौरी पांडे ने इटावा के पुरुष पहलवान जिद्दी को चारों खाने चित कर दिया।
गाजियाबाद की महिला पहलवान अंशू और हरियाणा की पूनम फोगाट के बीच कांटे की कुश्ती हुई। इसमें अंशु विजयी घोषित हुईं। अयोध्या के बाबा भगवान दास ने मुजफ्फरनगर के गुल्ला चौधरी को परास्त किया। अकौना के धर्मेंद्र एवं बांदा के नंदू, मुरादाबाद के सत्यम एवं कानपुर के राजू, टेढ़ा के कुलदीप एवं मथुरा के नितिन, कानपुर के विपिन और उन्नाव के शोभित की कुश्तियां बराबरी पर छूटी।
दंगल कमेटी के अध्यक्ष ग्राम प्रधान महेंद्र प्रताप अहिरवार ने आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए विजयी पहलवानों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। मौके पर साधन सहकारी समिति अध्यक्ष सुनील अग्रवाल, ओमजी द्विवेदी, नरेंद्र कुमार अहिरवार, राजा पांडे, रामकिशुन शुक्ला, दिग्विजय पाठक, विकास राजपूत मौजूद रहे। सुरक्षा व्यवस्था के लिए कोतवाली प्रभारी निरीक्षक योगेश तिवारी अपने दलबल के साथ मौजूद रहे। रेफरी की भूमिका राजू पहलवान और जयराम लखेरा ने बखूबी निभाई।
Trending Videos
बुधवार को दंगल का शुभारंभ पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष संजय दीक्षित ने हरियाणा के लखवीर एवं मुरादाबाद के सत्यम पहलवान का हाथ मिलाकर किया। इस कुश्ती में लखबीर ने बाजी मारी। वहीं, पंजाब के मौसम अली ने मुजफ्फरनगर के गुल्ला को धूल चटाई। अयोध्या के बाबा भगवान दास ने गाजियाबाद के पवन, बांदा के नंदू ने मुरादाबाद के सत्यम, सोनीपत के हरदीप ने मथुरा के मोहित एवं मथुरा की महिला पहलवान गौरी पांडे ने इटावा के पुरुष पहलवान जिद्दी को चारों खाने चित कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
गाजियाबाद की महिला पहलवान अंशू और हरियाणा की पूनम फोगाट के बीच कांटे की कुश्ती हुई। इसमें अंशु विजयी घोषित हुईं। अयोध्या के बाबा भगवान दास ने मुजफ्फरनगर के गुल्ला चौधरी को परास्त किया। अकौना के धर्मेंद्र एवं बांदा के नंदू, मुरादाबाद के सत्यम एवं कानपुर के राजू, टेढ़ा के कुलदीप एवं मथुरा के नितिन, कानपुर के विपिन और उन्नाव के शोभित की कुश्तियां बराबरी पर छूटी।
दंगल कमेटी के अध्यक्ष ग्राम प्रधान महेंद्र प्रताप अहिरवार ने आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए विजयी पहलवानों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। मौके पर साधन सहकारी समिति अध्यक्ष सुनील अग्रवाल, ओमजी द्विवेदी, नरेंद्र कुमार अहिरवार, राजा पांडे, रामकिशुन शुक्ला, दिग्विजय पाठक, विकास राजपूत मौजूद रहे। सुरक्षा व्यवस्था के लिए कोतवाली प्रभारी निरीक्षक योगेश तिवारी अपने दलबल के साथ मौजूद रहे। रेफरी की भूमिका राजू पहलवान और जयराम लखेरा ने बखूबी निभाई।