{"_id":"69308629b1a4feb06c0de445","slug":"delhi-beat-jhansi-by-96-runs-to-reach-the-final-hamirpur-news-c-223-1-hmp1002-133257-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur News: झांसी को 96 रनों से हराकर दिल्ली फाइनल में","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur News: झांसी को 96 रनों से हराकर दिल्ली फाइनल में
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर
Updated Thu, 04 Dec 2025 12:19 AM IST
विज्ञापन
फोटो 03एचएएमपी 21- सेमी फाइनल मुकाबला खेलते खिलाड़ी। संवाद
- फोटो : खेलकूद प्रतियोगिता में दौड़ लगाते बच्चे।
विज्ञापन
मौदहा (हमीरपुर)। कस्बे के रहमानियां खेल मैदान में मौलाना सलीम मेमोरियल अखिल भारतीय खेल महोत्सव के सेमी फाइनल मुकाबले में दिल्ली ने झांसी की टीम को 96 रनों से करारी शिकस्त दी। धमाकेदार जीत दर्ज करने वाली दिल्ली की टीम ने फाइनल में पहुंच गई। इस जीत के हीरो अमन यादव रहे। उन्होंने 82 रनों की पारी खेली।
दूसरे फेज में शुरू हुए क्रिकेट टूर्नामेंट का बुधवार को पहला सेमीफाइनल मुकाबला दिल्ली और झांसी के मध्य 20-20 ओवर का खेला गया। मुख्य अतिथि तौफिक कलीम ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मुकाबला शुरू कराया। झांसी टीम के कप्तान ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। दिल्ली का पहला विकेट 11वें ओवर में 115 रनों के स्कोर पर अभय के रूप में गिरा। अभय 29 रनों के निजी स्कोर पर आदित्य की गेंद पर कैच आउट हुए। अगले ही ओवर में अमित की गेंद पर समंक एक रन बनाकर कैच आउट हुए। सुधांशु भी कुछ खास नहीं कर पाए और तीन रन पर विजय की गेंद पर आउट हो गए। अमन यादव ने एक छोर पर रहते हुए 82 रनों की पारी खेली। वह अमित का शिकार बने। सुमित ने 20 और अब्दुल ने 10 रनों का योगदान दिया। दिल्ली की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाकर झांसी को 179 रनों का लक्ष्य दिया।
झांसी के अमित ने दिल्ली के तीन विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी झांसी की टीम के ओपनर बल्लेबाज अखिल सिंह 34 रन और साहिल यादव 16 रन ने ठीकठाक शुरूआत दी। इन दोनों के आउट होने के बाद कोई भी बल्लेबाज दिल्ली के गेंदबाजों के आगे नहीं टिक सका। आदित्य 14 रन को छोड़ दिया जाए तो अन्य बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। पूरी टीम 12वें ओवर में 82 रनों पर सिमट गई। दिल्ली की ओर से सौरभ व अमन ठाकुर ने 3-3 विकेट लिए। इस तरह दिल्ली ने 96 रनों से सेमीफाइनल मुकाबला जीतकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
दिल्ली की ओर से 82 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलने वाले अमन यादव को मैन ऑफ द मैच चुना गया। मुख्य अतिथि ने ट्राफी देकर सम्मानित किया। मैच में अंपायर अज़ीज़, मिंटू व डॉ आसिफ परवेज रहे। इस दौरान कमेटी अध्यक्ष बीतू बादशाह, फिरोज़ कमाल, मोहम्मद अहमद,अकील कतर,चंदू समेत कमेटी के अन्य सदस्य व्यवस्थाओं में जुटे रहे।
Trending Videos
दूसरे फेज में शुरू हुए क्रिकेट टूर्नामेंट का बुधवार को पहला सेमीफाइनल मुकाबला दिल्ली और झांसी के मध्य 20-20 ओवर का खेला गया। मुख्य अतिथि तौफिक कलीम ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मुकाबला शुरू कराया। झांसी टीम के कप्तान ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। दिल्ली का पहला विकेट 11वें ओवर में 115 रनों के स्कोर पर अभय के रूप में गिरा। अभय 29 रनों के निजी स्कोर पर आदित्य की गेंद पर कैच आउट हुए। अगले ही ओवर में अमित की गेंद पर समंक एक रन बनाकर कैच आउट हुए। सुधांशु भी कुछ खास नहीं कर पाए और तीन रन पर विजय की गेंद पर आउट हो गए। अमन यादव ने एक छोर पर रहते हुए 82 रनों की पारी खेली। वह अमित का शिकार बने। सुमित ने 20 और अब्दुल ने 10 रनों का योगदान दिया। दिल्ली की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाकर झांसी को 179 रनों का लक्ष्य दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
झांसी के अमित ने दिल्ली के तीन विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी झांसी की टीम के ओपनर बल्लेबाज अखिल सिंह 34 रन और साहिल यादव 16 रन ने ठीकठाक शुरूआत दी। इन दोनों के आउट होने के बाद कोई भी बल्लेबाज दिल्ली के गेंदबाजों के आगे नहीं टिक सका। आदित्य 14 रन को छोड़ दिया जाए तो अन्य बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। पूरी टीम 12वें ओवर में 82 रनों पर सिमट गई। दिल्ली की ओर से सौरभ व अमन ठाकुर ने 3-3 विकेट लिए। इस तरह दिल्ली ने 96 रनों से सेमीफाइनल मुकाबला जीतकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
दिल्ली की ओर से 82 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलने वाले अमन यादव को मैन ऑफ द मैच चुना गया। मुख्य अतिथि ने ट्राफी देकर सम्मानित किया। मैच में अंपायर अज़ीज़, मिंटू व डॉ आसिफ परवेज रहे। इस दौरान कमेटी अध्यक्ष बीतू बादशाह, फिरोज़ कमाल, मोहम्मद अहमद,अकील कतर,चंदू समेत कमेटी के अन्य सदस्य व्यवस्थाओं में जुटे रहे।