सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Hamirpur News ›   Application for Clean Green School Rating till 30th

Hamirpur News: स्वच्छ हरित विद्यालय रेटिंग के लिए आवेदन 30 तक

संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर Updated Sat, 13 Sep 2025 12:31 AM IST
विज्ञापन
Application for Clean Green School Rating till 30th
विज्ञापन
हमीरपुर। सीबीएसई ने सभी संबद्ध स्कूलों के लिए ‘स्वच्छ एवं हरित विद्यालय रेटिंग’ 2025-26 में भाग लेना अनिवार्य किया है। 60 बिंदुओं पर मूल्यांकन होगा। पोर्टल एप से 30 सितंबर तक आवेदन करना होगा।
loader
Trending Videos


केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने घोषणा की है कि देश के सभी संबद्ध स्कूलों को 60 संकेतकों पर आधारित सर्वे के माध्यम से रेटिंग और मान्यता दी जाएगी। यह पहल ‘स्वच्छ एवं हरित विद्यालय रेटिंग (एसएचवीआर) 2025-26’ के तहत होगी। इसका उद्देश्य देशभर में स्वच्छ, हरित और समावेशी विद्यालय वातावरण सुनिश्चित करना है। इस कार्यक्रम को लागू करने के लिए बोर्ड ने एक विशेष पोर्टल और मोबाइल एप विकसित किए हैं। इससे स्कूल डिजिटल रूप से भाग ले सकेंगे और स्वयं आकलन कर सकेंगे और प्रगति पर निगरानी रख सकेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन

------------------

स्कूलों को क्या करना होगा

सीबीएसई के अनुसार, सभी स्कूलों के लिए ‘स्वच्छ एवं हरित विद्यालय रेटिंग 2025-26 में भाग लेना अनिवार्य है। उन्हें 30 सितंबर तक मोबाइल एप या वेब-पोर्टल के माध्यम से अपनी सुविधा अनुसार आवेदन करना होगा। स्कूल shvr.education.gov.in वेबसाइट पर जाकर एंड्रॉयड और आईओएस मोबाइल एप डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध क्यूआर कोड का उपयोग कर सकते हैं। वेब-पोर्टल से भागीदारी करने के लिए, स्कूल होमपेज पर उपलब्ध ‘लॉगिन/साइनअप’ विकल्प का इस्तेमाल कर सकते हैं। यूडीआईएसई कोड डालने पर स्कूलों को उनकी बेसिक जानकारी मिलेगी। एसएचवीआर पंजीकरण में मांगी गई जानकारी भरें। इसके बाद छह श्रेणियों के अंतर्गत दिए गए प्रश्नों का जवाब देने होंगे और अपने जवाबों को सबमिट करना होगा।
एसएचवीआर का उद्देश्य स्कूलों को छह मुख्य श्रेणियों में स्वयं मूल्यांकन और सुधार के लिए प्रोत्साहित करना है, जैसे पानी, शौचालय, साबुन से हाथ धोना, संचालन एवं रखरखाव, व्यवहार परिवर्तन एवं क्षमता निर्माण और ‘मिशन लाइफ’ गतिविधियां हैं। इसमें केंद्रीय बोर्ड द्वारा 30 तक आवेदन मांगे गए हैं।
-पंकज श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य महर्षि विद्या मंदिर इंटर कॉलेज
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed