{"_id":"691e11acb776083e73049107","slug":"daughters-should-boldly-face-the-evils-of-society-hamirpur-news-c-223-1-ham1013-132702-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur News: निर्भीकता से समाज की बुराइयों का डटकर सामना करें बेटियां","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur News: निर्भीकता से समाज की बुराइयों का डटकर सामना करें बेटियां
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर
Updated Thu, 20 Nov 2025 12:21 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
राठ। सरस्वती बाल मंदिर इंटर काॅलेज में बुधवार को सप्तशक्ति संगम कार्यक्रम हुआ। इसमें बालिकाओं को समाज की बुराइयों का डटकर सामना करने का संदेश रीतू मिश्रा ने दिया।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता शिक्षिका प्रियंका द्विवेदी ने बेटियों के स्वाभिमान पर जोर दिया। कहा कि महिला दो घरों की शान ही नहीं अपितु पूरे समाज की शान होती है। मुख्य अतिथि हेमलता तिवारी ने बेटियों में संस्कार, शालीनता और भारतीय परिधान पहनने व समाज के प्रति दायित्व के निर्वहन पर जोर दिया। अध्यक्षता कर रहीं रीतू मिश्रा ने प्राचीन भारत की नारियों के त्याग एवं बलिदान के विषय में जानकारी दी। कार्यक्रम संयोजक आचार्या पूनम सिंह राजपूत रहीं। वहीं संचालन छात्रा अंशिका मिश्रा ने किया। प्रवेश तिवारी, कालेज के प्रधानाचार्य अलिखेश तिवारी, प्रबंधक श्यामसुंदर राजपूत आदि रहे।
Trending Videos
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता शिक्षिका प्रियंका द्विवेदी ने बेटियों के स्वाभिमान पर जोर दिया। कहा कि महिला दो घरों की शान ही नहीं अपितु पूरे समाज की शान होती है। मुख्य अतिथि हेमलता तिवारी ने बेटियों में संस्कार, शालीनता और भारतीय परिधान पहनने व समाज के प्रति दायित्व के निर्वहन पर जोर दिया। अध्यक्षता कर रहीं रीतू मिश्रा ने प्राचीन भारत की नारियों के त्याग एवं बलिदान के विषय में जानकारी दी। कार्यक्रम संयोजक आचार्या पूनम सिंह राजपूत रहीं। वहीं संचालन छात्रा अंशिका मिश्रा ने किया। प्रवेश तिवारी, कालेज के प्रधानाचार्य अलिखेश तिवारी, प्रबंधक श्यामसुंदर राजपूत आदि रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन