{"_id":"691e118796d91a91e8084ea9","slug":"madam-my-son-in-law-is-threatening-to-kill-me-and-my-daughter-hamirpur-news-c-225-1-sknp1045-119902-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur News: मैडम! दामाद मुझे और बेटी को जान से मारने की दे रहा धमकी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur News: मैडम! दामाद मुझे और बेटी को जान से मारने की दे रहा धमकी
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर
Updated Thu, 20 Nov 2025 12:20 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
महोबा। मैडम! दामाद मुझे और मेरी बेटी को जान से मारने की धमकी दे रहा है। यह बात थाना अजनर के थुरट गांव निवासी भुमानी शंकर ने बुधवार को बेटी ममता के साथ पहुंचकर राज्य महिला आयोग की सदस्य अनुपमा सिंह लोधी के सामने जनसुनवाई में कही। बताया कि दामाद बेटी के साथ कई बार मारपीट कर चुका है। पुलिस कोई सुनवाई नहीं कर रही है। जिस पर उन्होंने महिला थाना प्रभारी को मामले में त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
शहर के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में आयोजित जनसुनवाई में पीड़ित भुमानीशंकर ने बताया कि उसने बेटी की शादी सात साल पहले जनपद हमीरपुर के मझगवां निवासी देवेंद्र से की थी। दामाद बेटी को पीटता है। हमीरपुर में शिकायती पत्र देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। उन्होंने बेटी को शासन से आर्थिक सहायता व न्याय दिलाने की मांग की है।
वहीं, कस्बा चरखारी के पठवापुरा निवासी ललती ने बताया कि सात माह से तहसील के चक्कर लगा रही हैं लेकिन निराश्रित महिला पेंशन नहीं मिल रही है। उन्होंने पेंशन दिलाए जाने की मांग की। इसके अलावा छजमनपुरा निवासी माधुरी सोनी ने प्रधानमंत्री आवास दिलाए जाने, घुसियाना चरखारी निवासी आरती ने पति व ससुरालियों पर दहेज को लेकर प्रताड़ित करने, कोतवाली कुलपहाड़ के महेवा निवासी अनीता ने विपक्षियों पर मुकदमे में राजीनामा के लिए दबाव व उसके पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देने की शिकायत की। जिस पर सदस्य ने मामलों के निस्तारण के लिए त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। जनसुनवाई में आईं 11 शिकायतों में आठ का मौके पर निस्तारण किया गया। इस मौके पर किशोर न्याय बोर्ड की सदस्य मधुबाला चौरसिया, जिला कार्यक्रम अधिकारी हर्षवर्धन नायक, सीओ दीपक दुबे, सीएमएस रमाकांत चौरिहा, बाल संरक्षण इकाई की संगीता राजपूत, अनीस राजा अंसारी आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
शहर के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में आयोजित जनसुनवाई में पीड़ित भुमानीशंकर ने बताया कि उसने बेटी की शादी सात साल पहले जनपद हमीरपुर के मझगवां निवासी देवेंद्र से की थी। दामाद बेटी को पीटता है। हमीरपुर में शिकायती पत्र देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। उन्होंने बेटी को शासन से आर्थिक सहायता व न्याय दिलाने की मांग की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं, कस्बा चरखारी के पठवापुरा निवासी ललती ने बताया कि सात माह से तहसील के चक्कर लगा रही हैं लेकिन निराश्रित महिला पेंशन नहीं मिल रही है। उन्होंने पेंशन दिलाए जाने की मांग की। इसके अलावा छजमनपुरा निवासी माधुरी सोनी ने प्रधानमंत्री आवास दिलाए जाने, घुसियाना चरखारी निवासी आरती ने पति व ससुरालियों पर दहेज को लेकर प्रताड़ित करने, कोतवाली कुलपहाड़ के महेवा निवासी अनीता ने विपक्षियों पर मुकदमे में राजीनामा के लिए दबाव व उसके पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देने की शिकायत की। जिस पर सदस्य ने मामलों के निस्तारण के लिए त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। जनसुनवाई में आईं 11 शिकायतों में आठ का मौके पर निस्तारण किया गया। इस मौके पर किशोर न्याय बोर्ड की सदस्य मधुबाला चौरसिया, जिला कार्यक्रम अधिकारी हर्षवर्धन नायक, सीओ दीपक दुबे, सीएमएस रमाकांत चौरिहा, बाल संरक्षण इकाई की संगीता राजपूत, अनीस राजा अंसारी आदि मौजूद रहे।