{"_id":"68c46bd872bc293687088785","slug":"five-bike-riders-shot-a-bike-mechanic-hamirpur-news-c-223-1-hmp1002-130092-2025-09-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur News: बाइक सवार पांच युवकों ने बाइक मिस्त्री को मारी गोली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur News: बाइक सवार पांच युवकों ने बाइक मिस्त्री को मारी गोली
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर
Updated Sat, 13 Sep 2025 12:22 AM IST
विज्ञापन

फोटो 12 एचएएमपी 28= कंधे में गोली लगने से घायल मिस्त्री अतीश। संवाद
विज्ञापन
मौदहा। बाइकों पर सवार होकर आए पांच युवकों ने शुक्रवार शाम करीब साढ़े छह बजे एचडीएफसी बैंक के निकट स्थित एक बाइक मिस्त्री की दुकान पर आ धमके। यहां उन्होंने मिस्त्री को घसीटकर हॉकियों से पीटा और बाद में तमंचे से गोली मार दी। गोली मिस्त्री के कंधे में लगी। हमलावर सभी युवक मौके से फरार हो गए। घायल की हालत नाजुक होने पर सीएचसी से कानपुर रेफर कर दिया गया है।
कस्बे के मोहल्ला रागौल निवासी अतीश (24) भीड़ भाड़ वाली मुख्य सड़क पर स्थित एचडीएफसी बैंक के नजदीक विवेक गुप्ता की दुकान में बाइक मैकेनिक का काम करता है। शुक्रवार शाम करीब साढ़े छह बजे बाइकों पर सवार होकर कस्बे के ही बाबू, दिलावर, नीरज व दो अन्य युवकों ने हॉकी और तमंचों से लैस होकर दुकान पर धावा बोल दिया। वहां काम कर रहे अतीश को हॉकियों से पीटते हुए सड़क पर घसीटकर ले गए। जहां बाबू ने अतीश के ऊपर जानलेवा हमला करते हुए तमंचे से उसके सीने में फायर झोंक दिया। गोली सीने में लगने के बजाय अतीश के कंधे में धंस गई। जिससे अतीश सड़क पर गिर कर तड़पने लगा। यह देख सभी हमलावर मौके से भाग खड़े हुए।
आसपास मौजूद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी और घायल मिस्त्री को कस्बे की सीएचसी पहुंचाया। यहां एसडीएम करनवीर सिंह, सीओ विनीता पहल व कोतवाली प्रभारी सहित भारी पुलिस बल पहुंच गया। डाॅक्टरों ने अतीश की हालत गंभीर देख उसे कानपुर रेफर कर दिया है। देर रात तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी। वहीं, सरेआम भीड़ भाड़ वाले मुख्य बाजार में हुए गोली कांड से लोगों में दहशत फैल गई। कोतवाल उमेश सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Trending Videos
कस्बे के मोहल्ला रागौल निवासी अतीश (24) भीड़ भाड़ वाली मुख्य सड़क पर स्थित एचडीएफसी बैंक के नजदीक विवेक गुप्ता की दुकान में बाइक मैकेनिक का काम करता है। शुक्रवार शाम करीब साढ़े छह बजे बाइकों पर सवार होकर कस्बे के ही बाबू, दिलावर, नीरज व दो अन्य युवकों ने हॉकी और तमंचों से लैस होकर दुकान पर धावा बोल दिया। वहां काम कर रहे अतीश को हॉकियों से पीटते हुए सड़क पर घसीटकर ले गए। जहां बाबू ने अतीश के ऊपर जानलेवा हमला करते हुए तमंचे से उसके सीने में फायर झोंक दिया। गोली सीने में लगने के बजाय अतीश के कंधे में धंस गई। जिससे अतीश सड़क पर गिर कर तड़पने लगा। यह देख सभी हमलावर मौके से भाग खड़े हुए।
विज्ञापन
विज्ञापन
आसपास मौजूद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी और घायल मिस्त्री को कस्बे की सीएचसी पहुंचाया। यहां एसडीएम करनवीर सिंह, सीओ विनीता पहल व कोतवाली प्रभारी सहित भारी पुलिस बल पहुंच गया। डाॅक्टरों ने अतीश की हालत गंभीर देख उसे कानपुर रेफर कर दिया है। देर रात तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी। वहीं, सरेआम भीड़ भाड़ वाले मुख्य बाजार में हुए गोली कांड से लोगों में दहशत फैल गई। कोतवाल उमेश सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।