{"_id":"69274dd80ea24e507406cd2d","slug":"nagpur-rewa-train-should-be-run-to-kanpur-via-ragaul-hamirpur-news-c-223-1-hmp1002-132957-2025-11-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur News: नागपुर-रीवा ट्रेन वाया रागौल के रास्ते कानपुर तक चलाई जाए","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur News: नागपुर-रीवा ट्रेन वाया रागौल के रास्ते कानपुर तक चलाई जाए
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर
Updated Thu, 27 Nov 2025 12:28 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
हमीरपुर। मौदहा और आसपास इलाके के सपा नेताओं ने नागपुर से चलने वाली ट्रेनों का फेरा कानपुर तक किए जाने की मांग क्षेत्रीय सांसद से की है। इसके लिए एक मांग पत्र भी सौंपा है। कहा कि जितने समय गाड़ी रीवा में खड़ी रहती है उतने में यात्रियों की सुविधा के लिहाज से चित्रकूट धाम, बांदा, हमीरपुर के रागौल होकर सीधे कानपुर से जोड़ी जा सकती है। रेलवे को भी इसका सीधा लाभ राजस्व के रूप में मिलेगा।
सांसद के प्रतिनिधि शादाब खान बिट्टू के नेतृत्व में अरफी पठान, मइयादीन प्रजापति, इमामउद्दीन, सौरभ यादव, कल्लू यादव, शरीफउद्दीन, गंगादीन वर्मा समेत अन्य सपा नेता बुधवार को कलक्ट्रेट पहुंचे। मांग पत्र सांसद अजेंद्र सिंह राजपूत को सौंपा। इसमें बताया कि ट्रेन नंबर 11755 इतवारी रीवा एक्सप्रेस चलती है। यह ट्रेन नागपुर के रीवा स्टेशन से सुबह छह बजे चलती है, जो सतना के रीवा रात 08:20 बजे पहुंचती है। यह सोमवार, बुधवार, शुक्रवार व शनिवार चार दिन है। इसी तरह अप रीवा एक्सप्रेस चल रही है जो सप्ताह में तीन दिन इतवारी से रीवा तक चल रही है। अप हडपसर (पुणे) से रीवा साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस है। यह ट्रेन बृहस्पतिवार को चलती है। इनमें किसी एक या दो ट्रेनों को चित्रकूट धाम, अतर्रा, बांदा, रागौल, घाटमपुर होते हुए कानपुर तक चलाई जाए।
Trending Videos
सांसद के प्रतिनिधि शादाब खान बिट्टू के नेतृत्व में अरफी पठान, मइयादीन प्रजापति, इमामउद्दीन, सौरभ यादव, कल्लू यादव, शरीफउद्दीन, गंगादीन वर्मा समेत अन्य सपा नेता बुधवार को कलक्ट्रेट पहुंचे। मांग पत्र सांसद अजेंद्र सिंह राजपूत को सौंपा। इसमें बताया कि ट्रेन नंबर 11755 इतवारी रीवा एक्सप्रेस चलती है। यह ट्रेन नागपुर के रीवा स्टेशन से सुबह छह बजे चलती है, जो सतना के रीवा रात 08:20 बजे पहुंचती है। यह सोमवार, बुधवार, शुक्रवार व शनिवार चार दिन है। इसी तरह अप रीवा एक्सप्रेस चल रही है जो सप्ताह में तीन दिन इतवारी से रीवा तक चल रही है। अप हडपसर (पुणे) से रीवा साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस है। यह ट्रेन बृहस्पतिवार को चलती है। इनमें किसी एक या दो ट्रेनों को चित्रकूट धाम, अतर्रा, बांदा, रागौल, घाटमपुर होते हुए कानपुर तक चलाई जाए।
विज्ञापन
विज्ञापन