{"_id":"69274e0dc272f15d5c0c677f","slug":"thousands-of-tearful-eyes-bid-farewell-to-the-martyr-hamirpur-news-c-223-1-sknp1030-132969-2025-11-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur News: हजारों नम आंखों ने शहीद को दी अंतिम विदाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur News: हजारों नम आंखों ने शहीद को दी अंतिम विदाई
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर
Updated Thu, 27 Nov 2025 12:29 AM IST
विज्ञापन
फोटो 26 एचएएमपी 24- शहीद के अंतिम दर्शन को उमड़ी भीड़। संवाद
विज्ञापन
हमीरपुर। हजारों नम आंखों ने बुधवार सुबह बलिदान हुए गोविंद सिंह यादव को अंतिम विदाई दी। अंतिम यात्रा में सैकड़ों बाइक सवार हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता का उद्घोष करते चले। हर आंख नम और हर चेहरा गमगीन रहा। लोगों का कहना था कि इस वीर सैनिक की शहादत पर गम तो है पर गर्व भी है कि वह देश की रक्षा करते बलिदान हुए।
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा सेक्टर में तैनात जिले के कुसमरा गांव का लाल सेना का वीर सपूत एक ऑपरेशन के दौरान 22 नवंबर को बलिदान हो गए थे। मंगलवार को देर शाम उनका पार्थिव शरीर गांव लाया गया। देर शाम राजकीय सम्मान के साथ सेना ने उन्हें सलामी दी। बुधवार को विधि विधान के साथ उनके भाई ने उनको मुखाग्नि दी।
भरुआ-सुमेरपुर प्रतिनिधि के अनुसार-यादव महासभा के जिला मीडिया प्रभारी नंदकिशोर यादव ने बताया कि अंतिम संस्कार के दौरान अखिल भारतीय यादव महासभा के जिला अध्यक्ष सुघर सिंह यादव, राजकिशोर यादव, महासचिव रमाशंकर यादव, बदलू फौजी, अनार सिंह आदि शामिल रहे।
-- -- -- -- -- -- --
जब शव गांव आया तो पता चला कि पंक्षी पिंजड़े से उड़ गया
जिले के कुरारा ब्लॉक के कुसमरा गांव के रहने वाले 30 साल के गोविंद सिंह यादव 2013 में भारतीय सेना में बतौर नायक के पद पर भर्ती हुए थे। मौजूदा में वह जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा सेक्टर में तैनात थे। उनके पिता कुंवर सिंह यादव कांपती आवाज में बोले कि उन्हें सेना ने सूचना दी थी कि उनके बेटे को चोंट लगी है, लेकिन शाम को उनका शव गांव आया तो पता चला कि बेटा पिंजड़े से उड़ गया है।
-- -- -- -- -- -- -- -
पांच साल में ही छूटा पति-पत्नी का साथ
सैनिक गोविंद, इंटर की परीक्षा पास करने के बाद सेना में भर्ती हो गए। पांच साल पूर्व वह वैवाहिक बंधन में बंधे थे। इनकी चार साल की एक बेटी भी है। इस मासूम के सिर से अब पिता का साया उठ चुका है। हालांकि परिवार अपने घर के चिराग के खोने के दुख के साथ ही उनकी शहादत पर गर्व महसूस कर रहे हैं।
Trending Videos
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा सेक्टर में तैनात जिले के कुसमरा गांव का लाल सेना का वीर सपूत एक ऑपरेशन के दौरान 22 नवंबर को बलिदान हो गए थे। मंगलवार को देर शाम उनका पार्थिव शरीर गांव लाया गया। देर शाम राजकीय सम्मान के साथ सेना ने उन्हें सलामी दी। बुधवार को विधि विधान के साथ उनके भाई ने उनको मुखाग्नि दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
भरुआ-सुमेरपुर प्रतिनिधि के अनुसार-यादव महासभा के जिला मीडिया प्रभारी नंदकिशोर यादव ने बताया कि अंतिम संस्कार के दौरान अखिल भारतीय यादव महासभा के जिला अध्यक्ष सुघर सिंह यादव, राजकिशोर यादव, महासचिव रमाशंकर यादव, बदलू फौजी, अनार सिंह आदि शामिल रहे।
जब शव गांव आया तो पता चला कि पंक्षी पिंजड़े से उड़ गया
जिले के कुरारा ब्लॉक के कुसमरा गांव के रहने वाले 30 साल के गोविंद सिंह यादव 2013 में भारतीय सेना में बतौर नायक के पद पर भर्ती हुए थे। मौजूदा में वह जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा सेक्टर में तैनात थे। उनके पिता कुंवर सिंह यादव कांपती आवाज में बोले कि उन्हें सेना ने सूचना दी थी कि उनके बेटे को चोंट लगी है, लेकिन शाम को उनका शव गांव आया तो पता चला कि बेटा पिंजड़े से उड़ गया है।
पांच साल में ही छूटा पति-पत्नी का साथ
सैनिक गोविंद, इंटर की परीक्षा पास करने के बाद सेना में भर्ती हो गए। पांच साल पूर्व वह वैवाहिक बंधन में बंधे थे। इनकी चार साल की एक बेटी भी है। इस मासूम के सिर से अब पिता का साया उठ चुका है। हालांकि परिवार अपने घर के चिराग के खोने के दुख के साथ ही उनकी शहादत पर गर्व महसूस कर रहे हैं।

फोटो 26 एचएएमपी 24- शहीद के अंतिम दर्शन को उमड़ी भीड़। संवाद