सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Hamirpur News ›   Officers do not listen, problems pending for eight months

Hamirpur News: नहीं सुनते अफसर, आठ माह से लटकीं समस्याएं

संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर Updated Thu, 27 Nov 2025 12:26 AM IST
विज्ञापन
Officers do not listen, problems pending for eight months
विज्ञापन
हमीरपुर। उद्योग बंधु की बैठक में पुरानी समस्याओं के समाधान न होने का मुद्दा छाया रहा। व्यापारियों ने स्पष्ट रूप से कहा कि जो यहां शिकायतें रखी जाती हैं उनके निस्तारण में अधिकारी गंभीर नहीं है। आठ और 10 माह पुरानी समस्याओं का समाधान नहीं हो पाया। पूरी बैठक ही औपचारिकता में निपट जाती है। इसके बाद जिले की 13 समस्याओं को बिंदुवार रखा गया। इस पर जिलाधिकारी ने समाधान का आश्वासन दिया है।
Trending Videos

कलक्ट्रेट सभागा में बुधवार को आयोजित बैठक में जिलाध्यक्ष केजी अग्रवाल ने राठ क्षेत्र की पांच समस्याओं को रखा। पहली शिकायत मिष्ठान भंडार पर मिठाई के साथ डिब्बा तौल दिया जाता है। राठ में परिवहन विभाग के द्वारा ड्राइविंग लाइसेंस कैंप लगाया जाए, जिससे हमीरपुर जाने से बचा जा सके। राठ में ट्रांसपोर्ट नगर बनाया जाए। राठ डिपो में गंदगी और जलभराव की समस्या को दूर किया जाए। इसी तरह कुरारा के व्यापार मंडल के अध्यक्ष अश्वनी द्विवेदी ने कुरारा मंडी में पल्लेदारी का मुद्दा उठाया। कहा कि पल्लेदारी का पैसा लेना बंद कराया जाए। दो शिकायतें और की गई। इसके अलावा मौदहा की तीन और सुमेरपुर की दो समस्याओं को रखा गया। बैठक में व्यापारियों ने पुरानी समस्याओं के समाधान न होने पर नाराजगी जताई। कहा कि शिकायतों को दर्ज करने के बाद संबंधित अधिकारी भूल जाते है या फिर गलत रिपोर्ट लगाकर भेज देते हैं। इस पर डीएम घनश्याम मीना ने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि समस्याओं का जल्द समाधान किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

इस मौके पर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष बृजेश कुमार गुप्ता, जेके गुप्ता मौदहा, रवि गुप्ता, बृजेंद्र कुमार, गिरीश शरण बुधौलिया, धीरेंद्र सिंह, कामेश गुप्ता रहे।



शिकायत-1
छह माह पूर्व व्यापार बंधु की बैठक में कुरारा के व्यापार मंडल के अध्यक्ष अश्वनी द्विवेदी, ने नगर के बाजार में शौचालय और मूत्रालय बनाए जाने की मांग की थी। बताया था कि आसपास के ग्रामीण यहां खरीदी करने आते है। टायलेट न होने से खासकर महिला ग्राहकों को सबसे अधिक परेशान होना पड़ता है। व्यापारियों को भी दिक्कत होती है। इसके बाद आज तक समस्या का समाधान नहीं हो सका।



शिकायत -2
छह माह पूर्व ही कुरारा व्यापार मंडल के महामंत्री रवि गुप्ता ने लालमन पुलिया से लेकर डाकघर तक जनहित में नाली निर्माण की जरूरत बताई थी। इसे बैठक में रखा गया था और आश्वासन भी मिला था कि जल्द ही यह कार्य कराया जाएगा, जिससे जल निकासी की कोई समस्या खड़ी न हो। अभी तक इस पर कोई काम नहीं हुआ है।



शिकायत-3
पांच माह पूर्व आयोजित बैठक में कन्हैया शर्मा नगर में सब्जी व्यापारी (थोक मण्डी) के लिये जगह सुनिश्चित किया जाए, ताकि उनको बार-बार विस्थापित कर परेशान न किया जाए। इस समस्या के समाधान में अभी तक जगह के चिंह्नीकरण की बात विभाग द्वारा कही गई। समस्या अभी भी जस की तस है।




शिकायत-4
पूर्व की व्यापार बंधु की बैठक में भारतीय उद्योग व्यापार मंडल हमीरपुर के जिलाध्यक्ष बृजेश कुमार गुप्ता ने बिवांर में 13 मई 2025 को बाँधुर तिराहा के पास लगे ट्रांसफार्मर से आग लग जाने के कारण पांच दुकानें जलने की घटना बताई थी। इस पर अभी तक दुकानदारों को कोई लाभ नहीं मिला है। डीएम ने विभाग को इस संदर्भ में सीधे निर्देश भी दिए है। फिलहाल अभी तक दुकानदारों को कोई राहत नहीं मिली है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed