{"_id":"68c46d2a8869fc6a79020ea7","slug":"parthvi-singh-and-meher-soni-became-winners-in-art-hamirpur-news-c-223-1-ham1002-130072-2025-09-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur News: कला में पार्थवी सिंह व मेहेर सोनी बने विजेता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur News: कला में पार्थवी सिंह व मेहेर सोनी बने विजेता
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर
Updated Sat, 13 Sep 2025 12:27 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
राठ। अग्रवाल समाज मंदिर में संचालित राइजिंग स्टार्स पब्लिक स्कूल में जेसी सप्ताह के अंतर्गत कला प्रतियोगिता आयोजित हुई। बच्चों ने प्रतियोगिता थीम पर आकर्षक कला कृतियां बनाईं।
मुख्य अतिथि आरती वर्मा आर्टिस्ट ने कला के टिप्स देते हुए बच्चों का उत्साह वर्धन किया। उन्होंने कहा कि बच्चों को अपनी रुचि के अनुसार कॅरिअर चुनना चाहिए। जूनियर व सीनियर वर्ग में प्रतियोगिता कराई गई। सीनियर वर्ग में क्लीन सिटी, ग्रीन सिटी थीम दी गई। जिसमें पार्थवी सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। स्मृति सोनी द्वितीय व पीहू तृतीय स्थान पर रहीं। जूनियर वर्ग में सेव वाटर थीम दी गई। जिसमें मेहेर सोनी ने पहला स्थान पाया। वहीं सागर सिंह दूसरे और आदविक तीसरे स्थान पर रहे। सभी विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। डॉ बृजेंद्र पचौरी, डॉ नवीन बुधौलिया, डॉ सुरेंद्र सिंह, सूर्यमणि तिवारी, स्वप्निल निगम, भास्कर साहू आदि रहे।

Trending Videos
मुख्य अतिथि आरती वर्मा आर्टिस्ट ने कला के टिप्स देते हुए बच्चों का उत्साह वर्धन किया। उन्होंने कहा कि बच्चों को अपनी रुचि के अनुसार कॅरिअर चुनना चाहिए। जूनियर व सीनियर वर्ग में प्रतियोगिता कराई गई। सीनियर वर्ग में क्लीन सिटी, ग्रीन सिटी थीम दी गई। जिसमें पार्थवी सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। स्मृति सोनी द्वितीय व पीहू तृतीय स्थान पर रहीं। जूनियर वर्ग में सेव वाटर थीम दी गई। जिसमें मेहेर सोनी ने पहला स्थान पाया। वहीं सागर सिंह दूसरे और आदविक तीसरे स्थान पर रहे। सभी विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। डॉ बृजेंद्र पचौरी, डॉ नवीन बुधौलिया, डॉ सुरेंद्र सिंह, सूर्यमणि तिवारी, स्वप्निल निगम, भास्कर साहू आदि रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन