{"_id":"68c46c5e0e7d752c7600cad7","slug":"patients-will-be-treated-with-herbs-three-ayurveda-hospitals-will-open-soon-hamirpur-news-c-223-1-sknp1030-130049-2025-09-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur News: जड़ी-बूटी से मरीजों का होगा इलाज, शीघ्र खुलेंगे तीन आयुर्वेद अस्पताल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur News: जड़ी-बूटी से मरीजों का होगा इलाज, शीघ्र खुलेंगे तीन आयुर्वेद अस्पताल
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर
Updated Sat, 13 Sep 2025 12:24 AM IST
विज्ञापन

फोटो 12 एचएएमपी 01 - अकौना गांव में निर्माणाधीन आयुर्वेदिक अस्पताल। स्रोत-विभाग।
विज्ञापन
हमीरपुर। जिले में तीन आयुर्वेद अस्पताल का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। इन्हें कार्यदायी संस्था यूपीपीसीएल महोबा करा रही है। इस वित्तीय साल के अंत तक लोगों को इन अस्पतालों में सुविधा मिलनी शुरू होने की संभावना है। ऐसे में मरीजों को इलाज के लिए दूर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इससे तीन गांवों की करीब 15 हजार की आबादी को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया होंगी।
जिले के तीन विकासखंडों के तीन ग्राम पंचायतों में आयुर्वेदिक अस्पतालों का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। प्रत्येक अस्पताल के निर्माण में 30 लाख रुपये खर्च होंगे। कुरारा क्षेत्र के भौली गांव में आयुर्वेद अस्पताल का ओपीडी, दवा वितरण कक्ष, लैब, वार्ड के अलावा शौचालय का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। मौजूदा समय में प्लास्टर सहित बिजली व फिनिशिंग संबंधी काम चल रहा है।
इसी तरह सुमेरपुर क्षेत्र के सुरौली बुजुर्ग गांव में भी भवन का निर्माण कार्य शुरू है। यहां पर बेसमेंट का काम पूरा हो चुका है। यही हाल राठ के अकौना गांव का है। इन तीनों जगहों पर अभी आयुर्वेद का अस्पताल न होने की वजह से लोगों को कई किमी दूर जाना पड़ता है। इससे लोगों को समय लगता है। गांव में अस्पताल खुल जाने से ग्रामीणों को राहत मिलेगी। आयुर्वेद विभाग के अधिकारियों के अनुसार इसी वित्तीय साल के अंत तक काम पूरा होने की संभावना है। तीनों अस्पताल चार-चार बेड के होंगे।
-- -- -- -- -- -- -- --
यह स्टाफ होगा तैनात
अस्पताल में आयुर्वेद डॉक्टर, फार्मासिस्ट, लैब टेक्निशियन, वार्डबॉय तैनात होंगे।
तीनों अस्पतालों के भवनोें का निर्माण कार्य शुरू है। भौली का लगभग पूरा होने को है। बिजली व अन्य काम किए जा रहे हैं। उम्मीद है कि इसी वित्तीय साल के अंत तक तीनों अस्पतालों का संचालन शुरू हो जाएगा।
- डॉ. नीरेंद्र बहादुर सिंह, क्षेत्रीय आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी।

Trending Videos
जिले के तीन विकासखंडों के तीन ग्राम पंचायतों में आयुर्वेदिक अस्पतालों का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। प्रत्येक अस्पताल के निर्माण में 30 लाख रुपये खर्च होंगे। कुरारा क्षेत्र के भौली गांव में आयुर्वेद अस्पताल का ओपीडी, दवा वितरण कक्ष, लैब, वार्ड के अलावा शौचालय का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। मौजूदा समय में प्लास्टर सहित बिजली व फिनिशिंग संबंधी काम चल रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसी तरह सुमेरपुर क्षेत्र के सुरौली बुजुर्ग गांव में भी भवन का निर्माण कार्य शुरू है। यहां पर बेसमेंट का काम पूरा हो चुका है। यही हाल राठ के अकौना गांव का है। इन तीनों जगहों पर अभी आयुर्वेद का अस्पताल न होने की वजह से लोगों को कई किमी दूर जाना पड़ता है। इससे लोगों को समय लगता है। गांव में अस्पताल खुल जाने से ग्रामीणों को राहत मिलेगी। आयुर्वेद विभाग के अधिकारियों के अनुसार इसी वित्तीय साल के अंत तक काम पूरा होने की संभावना है। तीनों अस्पताल चार-चार बेड के होंगे।
यह स्टाफ होगा तैनात
अस्पताल में आयुर्वेद डॉक्टर, फार्मासिस्ट, लैब टेक्निशियन, वार्डबॉय तैनात होंगे।
तीनों अस्पतालों के भवनोें का निर्माण कार्य शुरू है। भौली का लगभग पूरा होने को है। बिजली व अन्य काम किए जा रहे हैं। उम्मीद है कि इसी वित्तीय साल के अंत तक तीनों अस्पतालों का संचालन शुरू हो जाएगा।
- डॉ. नीरेंद्र बहादुर सिंह, क्षेत्रीय आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी।